संपत्ति ऋण के नाम पर लाखों की ठगी, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
बीना। संपत्ति ऋण दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक डीएसए डायरेक्ट सेलिंग एजेंट कंपनी के संचालक रहीम खान और उनके सहयोगी हरनाम सिंह विश्वकर्मा ने लोगों से लॉगिन फीस और अन्य शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की। पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने करीब एक साल पहले संपत्ति ऋण दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बदले में अलग-अलग लोगों से हजारों से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की रकम वसूली गई। हालांकि अब तक न तो किसी को बैंक ऋण मिला और न ही जमा की गई राशि वापस लौटाई गई। जिनसे ठगी हुई उनमे लालसिंह लोधी ग्राम लायरा कुरवाई 56,200, संतोष कुमार अहिरवार ग्राम रामपुर बीना 30 से 40 हजार, अरविंद पटेल ग्राम गिरौल बीना 30,000, नरेश कुमार अहिरवार आचवल वार्ड बीना 10,200, राजकुमार अहिरवार ग्राम सतौरिया बीना 65,000, जगन्नाथ विश्वकर्मा ग्राम पालीखेड़ा बीना 50,000, रामकुमारी अहिरवार ग्राम आरोली और उनके भाई दीवान सिंह लोधी ग्राम रेता मुहासा बीना 1,50,000, इसके अलावा मुस्तफा, कल्याण सिंह रमेरिया, रामसेवक, रमाकांत, कृष्णपाल यादव, नेतराम, नरेंद्र अहिरवार, राम सहाय चढ़ार और अंगद सहित कई अन्य लोगों से भी पैसे लिये गये। उक्त ठगी को लेकर शुक्रवार दोपहर पीड़ितों ने तहसील पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपियों के कार्यालय को बंद करने, सभी रिकॉर्ड जब्त करने, अवैध रूप से वसूली गई रकम वापस दिलाने और दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नरेश बौद्ध, इंदर सिंह ठाकुर और अन्य पीड़ित आवेदक शामिल थे।
संपत्ति ऋण के नाम पर लाखों की ठगी, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
संपत्ति ऋण के नाम पर ...
by Suraj Sen
[post_dates]

Sub Editor







