होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Weekly horoscope : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल

Weekly horoscope : समय बड़ा ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

Weekly horoscope : समय बड़ा अद्भुत है कहा गया है – समय का ही तो खेल है, सारा जग इससे चलता, कोई राजा, कोई रंक, सब इसके आगे झुकता।
जो इसका है साथी, वही जीवन में फलता,
वक्त की कदर कर, हर अवसर को जो है पकड़ता।
समय का सम्मान करनाआवश्यक है । इसके अलावा अच्छे और बुरे समय की पहचान करना भी आवश्यक है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको आपकी राशि फल के माध्यम से 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक के आपके अच्छे और बुरे दिनों के बारे में बताऊंगा ।
यह सप्ताह अत्यंत ही पवित्र है सप्ताह का प्रारंभ नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात घटस्थापना से हो रहा है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी पर उनकी कृपा दृष्टि सदैव रहे।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में , मंगल तुला राशि में , गुरु मिथुन राशि में , शुक्र सिंह राशि में , वक्री शनि मीन राशि में और बक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

सबसे पहले मैं आपको आपके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में बताऊंगा। इस सप्ताह आपके परिवार के अधिकांश सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपकी संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । इस कारण आपको अपने संतान से कम सहयोग मिल पाएगा । छात्रों को इस सप्ताह आपने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके शिक्षा में बाधा पड़ सकती है । आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इस सप्ताह थोड़ा विशेष प्रयास करना चाहिए । जिससे आपके शत्रुओं की संख्या कम हो सके । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए । 26 27 और 28 को आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि :

यह सप्ताह आपके संतान के लिए अत्यंत उत्तम है । आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा । संतान को विभिन्न कार्यों में सफलताएं भी प्राप्त हो सकती हैं । आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इस सप्ताह विशेष प्रयास करना चाहिए । आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं । अपने कार्य क्षेत्र में आपको सतर्क रहना चाहिए । व्यर्थ के बाद विवाद के कारण आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं । सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए । चौथे भाव में बैठा शत्रु राशि में शुक्र सामाजिक प्रतिष्ठा में बाधक है । इस पूरे सप्ताह आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । 26 27 और 28 तारीख में आपके जीवनसाथी को कुछ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि :

इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में गरम-गरम लगा रहेगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में इस सप्ताह अपने सहयोगियों से कम सहयोग प्राप्त होगा । चतुर्थ भाव में बैठा सूर्य और बुध आपको व्यवसाय में सफलता दिलाएंगे तथा समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे । इस सप्ताह भाग्य से किसी प्रकार के सहयोग की विशेष उम्मीद ना रखें । भाग्य से आपको बहुत मामूली सहयोग प्राप्त हो पाएगा । आपको कोई भी कार्य अपने अपने परिश्रम से संपन्न करने की इच्छा होनी चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 26 , 27 और 28 तारीख को अगर आप रोग से ग्रस्त हैं तो आपका रोग ठीक हो सकता है । इसी तारीख में आप अपने शत्रुओं को भी पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि :

इस सप्ताह आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपको थोड़ा माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके क्रोध में थोड़ी वृद्धि होगी । उस पर आपको कंट्रोल रखना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । धन आने की कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है । भाग्य से साधारण मदद प्राप्त हो पाएगी । व्यापार अच्छा चलेगा । आपके जीवन साथी के सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । 26 की दोपहर के बाद से एवं 27 तथा 28 तारीख को आपकी संतान को कुछ प्राप्त हो सकता है । क्योंकि इन तारीखों में चंद्रमा संतान भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । द्वितीय भाव में बैठे उच्च के बुद्ध के कारण इस सप्ताह आपके धन में वृद्धि भी होगी । थोड़ा सा प्रयास करने पर आपके पास ज्यादा मात्रा में धन आ सकता है । परंतु बगैर प्रयास किए धन आने के मार्ग में बाधायें हैं । परिवार में आपको या आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । गाड़ी चलाते समय व्यर्थ का जोखिम न लें ।‌ इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं , परंतु 26 , 27 एवं 28 को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । माताजी को लाभ भी हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें तथा गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि 

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास अत्यंत अच्छा रहेगा । आत्मविश्वास के कारण आप बहुत सारे कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। व्यापार में आपको बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आपका पार्टनर या नौकर आपको धोखा दे सकता है । आपको अपने कार्य क्षेत्र में सावधान रहना चाहिए । सहयोगियों से आपको बहुत कम मदद मिलेगी । कचहरी के कार्यों में आपको किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । भाग्य से सामान्य मदद ही प्राप्त हो पाएगी । परिवार में स्वास्थ्य की दिक्कत हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । 26 ,27 और 28 को आपको अपने क्रोध पर अत्यंत नियंत्रण रखना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि :

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । परंतु इसके लिए बहुत सतर्क रहना पड़ेगा । परिवार में आपकी संतान को तथा आपको कष्ट हो सकता है । परिवार के बाकी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे ना रहे बल्कि स्वयं परिश्रम करें । व्यापार में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे , परंतु जिंदा रहेंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो मंगल की उच्च दृष्टि के कारण आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । अगर आप अधिक प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए शुभ है । 22 और 23 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए । 26 , 27 और 28 सितंबर को अगर आप प्रयास करेंगे तो धन की प्राप्ति हो सकती है । 26, 27 और 28 तारीख को चंद्रमा धन भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि :

इस सप्ताह आपके लाभ भाव में उच्च के बुध तथा सूर्य देव विराजमान है । जिनके कारण आपको व्यापार में लाभ होगा तथा व्यापार में कई सफलताएं मिल सकती हैं । अतः आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने व्यापार की उन्नति के लिए सभी तरह के प्रयास करें । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । भाग्य से सामान्य लाभ मिलेगा । दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है ।आपकी संतान को सुख प्राप्त हो सकता है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख को अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए । 27 एवं 28 तारीख को आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन तांबे के पात्र में जल , अक्षत तथा लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि : 

इस सप्ताह आपको अपने कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति होगी। आपको व्यापार संबंधित निर्णय इस सप्ताह आवश्यक रूप से लेने चाहिए । परिवार में सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के पेट में थोड़ी समस्या हो सकती है । भाग्य से आपको विशेष सहयोग की अपेक्षा नहीं करना चाहिए । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । आप इस सप्ताह अपने शत्रुओं के प्रति कठोर रहेंगे तथा उनको समाप्त करने का प्रयास भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 सितंबर कार्यों को करने के लिए शुभ है । 26 , 27 और 28 सितंबर को आपको कोर्ट कचहरी तथा कर्ज इत्यादि कार्यों में कुछ सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि :

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के भाग्य भाव में उच्च के बुद्ध तथा सम राशि में सूर्य विद्यमान है । इसके कारण आपको भाग्य से अच्छी मदद मिल सकती है । आपको अपने सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों के साथ इस सप्ताह विशेष रूप से अच्छा व्यवहार करना चाहिए । व्यर्थ का और कटु वार्तालाप करने का करने से बचें ।‌ दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सतर्क रहने का प्रयास करना चाहिए । आपको पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है । भाई बहनों के साथ जैसा संबंध चल रहा है वैसा ही चलेगा । आपका स्वास्थ्य जरूर ठीक-ठाक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । आपके माता जी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभकारी है । 26 , 27 और 28 को आपको कुछ धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर और हनुमान जी के समक्ष या पास बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि : 

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । अगर विंशोत्री दशा अच्छी है तो विवाह तय हो सकता है। इस सप्ताह आपके परिवार में आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको या आपके जीवनसाथी को कुछ समस्या हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बाधा पड़ेगी । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपको 22 और 23 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । 26 , 27 और 28 तारीख को आपको अपने व्यावसायिक कार्यों में या कार्यालय में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि 

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है। आपके व्यापार में उन्नति होगी। उच्च के बुध के कारण आपको इस सप्ताह बड़े व्यापारिक निर्णय लेने में संकोच नहीं करना चाहिए । आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में कुछ लोग बाधक बनेंगे । जिनसे तनाव के कारण आपको कष्ट हो सकता है । दुर्घटनाओं से आपको निरंतर बचने का प्रयास करना चाहिए । शत्रु भी आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । 24 , 25 और 26 तारीख की दोपहर तक आपको अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्य करना है । 26 , 27 और 28 को आपको भाग्य के सहारे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें तथा भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
सभी राशियों के जातकों के कष्टों को दूर करने के लिए मैं एक आसान और शत-शत फल देने वाला उपाय बताता हूं। अगर आप ज्यादा तकलीफ में हैं तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
निवेदक पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!