बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट का मामला आया सामने पढ़े पूरी खबर…..
सागर: शहर में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गए विद्युत विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में गोपालगंज थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
बकाया बिल के बाद भी अवैध बिजली कनेक्शन का उपयोग
मामले की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शैलेश सुमन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तहसील क्षेत्र में एक परिवार बिजली बिल न चुकाने के बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा है। इसी शिकायत की जांच करने के लिए वे सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान यह पाया गया कि हिरेंद्र पवार और भरत पवार नामक व्यक्तियों के नाम से पहले से ही बिजली कनेक्शन लगे हुए थे, जिनका बिल काफी समय से बकाया था। बकाया बिल के चलते विभाग ने पहले ही इन दोनों कनेक्शनों को काट दिया था। इसके बावजूद परिवार के लोग चोरी छिपे तीसरे मीटर से, जो मुकेश पवार के नाम पर था, अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे।
गाली-गलौज और अधिकारी को मारा थप्पड़
जैसे ही टीम ने इस अवैध बिजली कनेक्शन का खुलासा किया, हिरेंद्र पवार मौके पर गुस्से में पहुंचा। उसने सहायक अभियंता शैलेश सुमन के साथ बदसलूकी शुरू कर दी, अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए अधिकारी को थप्पड़ मार दिया।
इतना ही नहीं, हिरेंद्र के परिवार के ही एक युवक, राजा पवार ने भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और सरकारी काम में बाधा डाली।
थाने में शिकायत, आरोपियों पर मामला दर्ज
घटना के बाद बिजली विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इकट्ठा होकर गोपालगंज थाना पहुंचे और विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। सहायक अभियंता शैलेश सुमन की शिकायत पर गोपालगंज पुलिस ने हिरेंद्र पवार और राजा पवार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धमकी देने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।