( सागर ) नागपंचमी पर पूजा से लौटते समय हादसा, गर्भवती महिला की 48 घंटे बाद मिली लाश
सागर। जिले के देवरी क्षेत्र में नागपंचमी के दिन हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पूजा करके घर लौट रही एक गर्भवती महिला, वंदना साहू (22), तेज बहाव वाले नाले में बह गई थी। दो दिनों की लंबी तलाश के बाद गुरुवार सुबह उसका शव पचासिया गांव के पास झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। जबलपुर से आई NDRF की 30 सदस्यीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
नागपंचमी पर पूजा के बाद लौटते समय हुआ हादसा
घटना मंगलवार दोपहर की है। वंदना साहू अपने पति दशरथ साहू और बहन के साथ नागपंचमी पर रामघाट मंदिर पूजा करने गई थीं। पूजा के बाद तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रामघाट नाले के पुल पर बारिश का पानी बह रहा था। पुल पार करते समय बाइक फिसल गई और वंदना पानी के तेज बहाव में बह गई।
स्थानीय लोगों ने की जान बचाने की कोशिश, लेकिन…
घटनास्थल पर मौजूद लखन जाटव और रिजवान खान ने बिना देर किए नाले में छलांग लगाकर महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते वे सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते वंदना पानी में लापता हो गई।
SDRF और गोताखोरों ने की दो दिन तक तलाश
हादसे के बाद देवरी पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। SDRF की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने मंगलवार और बुधवार को दिन-रात सर्चिंग की, लेकिन वंदना का कोई सुराग नहीं मिला।
बुधवार रात पहुंची NDRF, गुरुवार को मिला शव
हालात को देखते हुए जबलपुर से NDRF की 30 सदस्यीय टीम को बुलाया गया। टीम बुधवार रात देवरी पहुंची और गुरुवार सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वोट और गोताखोरों की मदद से करीब दो किलोमीटर तक पानी में तलाशी ली गई। इस दौरान पचासिया गांव के पास झाड़ियों में महिला का शव फंसा हुआ मिला। टीम ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
परिजनों ने की शिनाख्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया
मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान वंदना साहू के रूप में की। देवरी पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
लगातार बारिश बनी हादसे की वजह
SDM मुनव्वर खान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण रामघाट पुल पर पानी बह रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि महिला की तलाश निरंतर जारी थी और आखिरकार NDRF की मदद से शव को खोज लिया गया।
वंदना की मौत से पूरे देवरी क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस तरह के खतरनाक पुलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों।