बीना। गांधी चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को बचा लिया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
धरना के दौरान अचानक उठाया आत्मदाह का कदम
मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी वार्ड की रहने वाली 38 वर्षीय दीपा अहिरवार, पति स्व. योगीराज अहिरवार, मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे गांधी चौराहे पर धरने पर बैठी थी। वह हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंची थी और चोरी की घटना में पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर प्रदर्शन कर रही थी।
जैसे ही पुलिस उसके पास समझाइश देने पहुंची, उसने बोतल में रखा पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और तुरंत बीना के अस्पताल पहुंचाया।
मेडिकल जांच के बाद थाने ले जाया गया
अस्पताल में डॉ. संतोष शुक्ला ने महिला का मेडिकल परीक्षण किया। महिला ने शरीर में हल्की जलन और घबराहट की शिकायत की। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर पुलिस उसे थाने लेकर गई, जहां उससे पूछताछ की गई।
महिला का आरोप: चोरी की FIR के बावजूद कार्रवाई नहीं
दीपा अहिरवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर में 1 अगस्त को चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत उसने 5 अगस्त को थाने में दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि उसने चोरी करने वालों के नाम तक पुलिस को बताए, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की।
इतना ही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बरामद सामान में असली सोने के जेवरात की जगह नकली गहने रख दिए गए और कुछ अन्य कीमती आभूषण भी बदल दिए गए।
गांधी चौराहे पर मचा हंगामा
महिला के आत्मदाह प्रयास से गांधी चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक हंगामे जैसी स्थिति रही।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई की पड़ताल की जा रही है। चोरी के मामले से जुड़े दस्तावेज और बरामद सामान की भी दोबारा जांच की जाएगी।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।