होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : लाखा बंजारा झील कॉरिडोर से महिला ने लगाई छलांग !

सागर : लाखा बंजारा झील ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

सागर : लाखा बंजारा झील के कॉरिडोर पर फिर एक महिला ने छलांग लगा दी…वक्त रहते पुलिस के लोगो की सतर्कता से महिला की जान बचा ली गई…..

सागर : लाखा बंजारा झील के एलिवेटेड कॉरिडोर से दो बच्चों के साथ आई महिला ने छलांग लगा दी जिसके बाद राहगीरों और पुलिस की सतर्कता से महिला की जान बचा ली गई…..

दरअसल सागर शहर में चकराघाट स्थित एलिवेटेड कारीडोर से शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला को कूदते हुए कॉरिडोर पर मौजूद लोगों ने देख लिया, ओर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और मौजूद लोगो ने नाव की सहायता से महिला को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
महिला के कूदने की खबर लगते ही कॉरिडोर पर लोगाें की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला दो बच्चों के साथ थी जिनको उसमें कारीडोर पर छोड़ दिया और अचानक से वह झील में कूद गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नौका चालकों ने मौके पर पहुंच कर महिला को पानी से बाहर निकाला और उसे चकराघाट लेकर आए। चकराघाट पर कोतवाली पुलिस ने महिला को सुरक्षित नाव से नीचे उतारा और गोपालगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

कॉरिडोर से झील में छलांग लगाने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कॉरिडोर से कई लोग छलांग लगा चुके है। ओर कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कॉरिडोर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाने चाहिए

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!