बीना स्टेशन पर फर्जी वेंडरों की धरपकड़, 40 पेटी नकली पानी की बोतलें जब्त
बीना। बीना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर जीआरपी ने सख्ती बढ़ा दी है। शुक्रवार और शनिवार को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 14 संदिग्ध वेंडरों को पकड़ा। इनमें से चार वेंडर दूसरे शहरों से आकर ट्रेनों में अवैध तरीके से खाने-पीने का सामान बेच रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वेंडर की यूनिफॉर्म पहनकर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जांच के दौरान जब इनसे रेलवे का अधिकृत पहचान पत्र मांगा गया तो ये दिखा नहीं पाए। ऐसे में सभी को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
सिर्फ इतना ही नहीं तलाशी में यह भी सामने आया कि कुछ वेंडर यात्रियों को लोकल कंपनियों की बिना मंजूरी वाली पानी की बोतलें बेच रहे थे। कार्रवाई में जीआरपी ने दो दिन में करीब 40 पेटी ऐसी नकली पानी की बोतलें जब्त की हैं। पिछले हफ्ते तक यह आंकड़ा 75 पेटी तक पहुंच गया था।
जीआरपी टीआई बीबीएस परिहार ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सही सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि फर्जी वेंडर अक्सर चोरी जैसे अपराधों में शामिल पाए जाते हैं। इसलिए इन पर नजर रखना बेहद जरूरी है।