सागर में चार मंजिला मकान की छत पर दिखा गुहेरा, मचा हड़कंप ! स्नेक कैचर ने पानी के पाइप से पकड़कर जंगल में छोड़ने की दी जानकारी
सागर (मकरोनिया): सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चार मंजिला मकान की छत पर गुहेरा (सांप की प्रजाति) दिखाई दिया। यह घटना पटेल मार्केट के पास स्थित जगदीश पटेल के मकान की है। छत पर गुहेरा दिखते ही परिवार ने तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और बेहद सतर्कता से सांप को पकड़ा।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि गुहेरा करीब ढाई फीट लंबा था और वह छत पर लगे प्लास्टिक के पाइप में छिपा हुआ था। डंडे की मदद से प्लास्टिक पाइप को हटाया गया और फिर सावधानीपूर्वक गुहेरे को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि सांप को जल्द ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
अकील बाबा ने बताया कि इन दिनों सागर में बारिश के कारण वातावरण में उमसभरी गर्मी बढ़ गई है, जिससे जमीन के भीतर रहने वाले जीव-जंतु ठंडक की तलाश में बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
साथ ही उन्होंने यह भी सलाह दी कि रात के समय अंधेरे में चलने से पहले उजाले की व्यवस्था जरूर करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
नोट: अगर आपके आस-पास भी इस प्रकार की कोई घटना घटती है, तो घबराएं नहीं, तुरंत किसी अनुभवी स्नेक कैचर को बुलाएं और खुद से छेड़छाड़ करने की कोशिश न करें।