होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी और राहतभरी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आने वाले पांच वर्षों में यह राशि क्रमशः बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक की जाएगी। यह घोषणा शनिवार को जबलपुर जिले के कुंडम क्षेत्र के ग्राम छपरा में आयोजित एक जनसभा के दौरान की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार बहनों की आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र अवसर पर हमारी बहनों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।”

 

नई इमारतों का लोकार्पण, शिक्षा और तकनीकी विकास को बल

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 18 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से तैयार सांदीपनि विद्यालय भवन और 12 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये भवन ग्रामीण युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करेंगे।

 

कल्याणकारी योजनाएं रहेंगी जारी

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाएं यथावत जारी रहेंगी। वर्तमान में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर पात्र महिला को प्रति माह ₹1250 की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस योजना को अगले चरण में ले जाकर बहनों की जीवनशैली में वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “हमारी योजनाएं केवल सहायता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह महिलाओं को निर्णय लेने में सक्षम बनाने की दिशा में ठोस प्रयास हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार कर रहे हैं।”

गोमुख जलाशय से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जबलपुर और मंडला जिलों के किसानों के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1400 करोड़ रुपये की लागत से गोमुख जलाशय परियोजना का निर्माण किया जाएगा, जिससे 25,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा विकसित होगी। इस सिंचाई क्षेत्र में जबलपुर जिले के 14,900 हेक्टेयर और मंडला जिले के 10,100 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल हैं।

डॉ. यादव ने कहा, “यह परियोजना हमारे अन्नदाताओं के जीवन को स्थायित्व देगी और खेती को लाभ का धंधा बनाएगी। सिंचाई की यह व्यवस्था खेती में क्रांति लाने का कार्य करेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है विकास

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और समाज के हर वर्ग को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम हैं, बल्कि प्रदेश के किसानों और युवाओं को भी नए अवसर प्रदान करने वाली हैं। आने वाले समय में इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!