Sagar news : सागर जिले के देवरी विकासखंड में शासकीय राशन वितरण को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। ग्राम तीतरपानी के राशन विक्रेता पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शासन द्वारा तय तीन महीने का राशन नहीं दिया जा रहा है, और जब उन्होंने पूरी मात्रा में राशन की मांग की तो दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीण सोमवार को सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दुकान संचालक को हटाकर दूसरी समिति से राशन वितरण कराने की मांग की है।
पूरा मामला…….
देवरी विकासखंड के ग्राम तीतरपानी में शासकीय राशन दुकान के विक्रेता पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विक्रेता न तो सही मात्रा में राशन दे रहा है और न ही ठीक से बात कर रहा है। इस शिकायत को लेकर सोमवार को गांव के लोग देवरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग की।
सिर्फ एक महीने का राशन दिया
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत तीतरपानी के तहत आने वाले अरसी गांव के लोग जब राशन लेने दुकान पहुंचे तो उन्हें सिर्फ एक महीने का राशन दिया जा रहा था। जबकि शासन ने तीन महीने का राशन देने का आदेश दिया है। जब ग्रामीणों ने विक्रेता से तीन महीने का राशन मांगा तो वह बहस करने लगा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि विक्रेता ने गुस्से में आकर राशन कार्ड और पर्चियां पानी में फेंक दीं और साफ कहा कि वह सिर्फ एक महीने का राशन ही देगा। इस व्यवहार से नाराज होकर ग्रामीणों ने एसडीएम से दुकान संचालक को बदलने और राशन वितरण की व्यवस्था दूसरी समिति को देने की मांग की।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम से बात की गई है। गांव में एक महीने का चावल और तीन महीने का गेहूं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी हितग्राहियों को पूरा राशन मिल जाएगा। साथ ही कम राशन देने और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार की जांच करवाई जाएगी और दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।