होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बीना सड़क हादसा : दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल, महिला को किया सागर रेफर

सागर / बीना। रविवार शाम ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp
सागर / बीना। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे भानगढ़ रोड पर स्थित बिहरना गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग चोटिल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला को गंभीर हालत में सागर रेफर करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार पाठक वार्ड निवासी दीपेंद्र, जो महावीर पाठक के पुत्र हैं, अपनी पत्नी प्रभा और दो बच्चों के साथ बाइक से भानगढ़ की ओर से लौट रहे थे। जैसे ही वे बिहरना गांव के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में दीपेंद्र और उनकी पत्नी प्रभा को गंभीर चोटें आईं। प्रभा के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें सागर रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी बाइक पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग सवार थे। इस बाइक पर बैठी महिला के पैर में भी फ्रैक्चर हुआ है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक घबराहट में घायल महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने के बजाय बाइक से ही ललितपुर ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर घायल महिला को एंबुलेंस से बीना भिजवाने की सलाह दी थी, पर वह मानने को तैयार नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने मेमो के जरिए पुलिस को जानकारी दी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!