होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

सागर : जैसीनगर में हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, चोरों ने दान पेटी से उड़ाई नगदी, बड़ा पत्थर रखकर छुपाया सबूत

सागर जिले में चोरी की ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

सागर जिले में चोरी की वारदातें अब आम घरों की दीवारें लांघकर भगवान के घरों तक पहुँच गई हैं। जैसीनगर के जंगल चौकी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर श्रद्धालुओं की आस्था को ही लूट लिया।

जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ने के बाद उसमें रखी नगदी निकाल ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने चोरी छुपाने के लिए दान पेटी के ऊपर एक बड़ा पत्थर रख दिया ताकि कोई भी ताले के टूटने का अंदाजा न लगा सके।

पूजा करने आए श्रद्धालुओं को नहीं लगी भनक

सुबह से ही मंदिर में भक्तों की आवाजाही लगी रही। कई श्रद्धालु पूजा-पाठ कर घर लौट गए लेकिन दान पेटी पर रखा बड़ा पत्थर किसी की नजर में नहीं आया। मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था, जिससे चोरों को और हौसला मिला।

दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ला निवासी बृजेश रैकवार मंदिर पहुंचे। उन्होंने दान पेटी पर रखा भारी पत्थर देखा तो कुछ अटपटा लगा। जैसे ही उन्होंने पत्थर हटाया तो पेटी का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। बृजेश ने तुरंत मोहल्ले के अन्य लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

डेढ़ साल से बंद थी दान पेटी, 20-25 हजार होने का अनुमान

मंदिर के देखरेख में जुटे विकास जोशी ने बताया कि यह दान पेटी पिछले डेढ़ साल से नहीं खोली गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लगातार दान दिया था। अनुमान है कि पेटी में करीब 20 से 25 हजार रुपये जमा थे। जांच के दौरान करीब 9 हजार रुपये की चिल्लर तो मिल गई लेकिन बड़े नोट गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की छानबीन शुरू कर दी। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश जारी है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक
प्रमुख खबरें
View All