सागर जिले में चोरी की वारदातें अब आम घरों की दीवारें लांघकर भगवान के घरों तक पहुँच गई हैं। जैसीनगर के जंगल चौकी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर श्रद्धालुओं की आस्था को ही लूट लिया।
जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ने के बाद उसमें रखी नगदी निकाल ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने चोरी छुपाने के लिए दान पेटी के ऊपर एक बड़ा पत्थर रख दिया ताकि कोई भी ताले के टूटने का अंदाजा न लगा सके।
पूजा करने आए श्रद्धालुओं को नहीं लगी भनक
सुबह से ही मंदिर में भक्तों की आवाजाही लगी रही। कई श्रद्धालु पूजा-पाठ कर घर लौट गए लेकिन दान पेटी पर रखा बड़ा पत्थर किसी की नजर में नहीं आया। मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था, जिससे चोरों को और हौसला मिला।
दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ला निवासी बृजेश रैकवार मंदिर पहुंचे। उन्होंने दान पेटी पर रखा भारी पत्थर देखा तो कुछ अटपटा लगा। जैसे ही उन्होंने पत्थर हटाया तो पेटी का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। बृजेश ने तुरंत मोहल्ले के अन्य लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
डेढ़ साल से बंद थी दान पेटी, 20-25 हजार होने का अनुमान
मंदिर के देखरेख में जुटे विकास जोशी ने बताया कि यह दान पेटी पिछले डेढ़ साल से नहीं खोली गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लगातार दान दिया था। अनुमान है कि पेटी में करीब 20 से 25 हजार रुपये जमा थे। जांच के दौरान करीब 9 हजार रुपये की चिल्लर तो मिल गई लेकिन बड़े नोट गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की छानबीन शुरू कर दी। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश जारी है।