बीना। खुरई की अदालत ने अपनी ही मानसिक रूप से कमजोर भतीजी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी चाचा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा पीड़िता को धमकाने और डराने के जुर्म में अदालत ने उसे 5 साल के सश्रम कारावास की सजा भी दी है।
यह मामला खुरई ग्रामीण थाना इलाके का है, जहां आरोपी ने अपनी भतीजी की कमजोर मानसिक हालत का गलत फायदा उठाया। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। इसके बाद लड़की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट ने लड़की की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकीय गर्भपात की इजाजत भी दी थी।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जनवरी 2025 में चालान कोर्ट में पेश किया। विशेष लोक अभियोजक त्रिलोक राज शास्त्री ने बताया कि इस केस में सबूत इकट्ठा करना आसान नहीं था। पीड़िता और उसकी मां की बात अदालत में ठीक से रखने के लिए मानसिक रोग विशेषज्ञ की मदद ली गई। अदालत ने करीब छह महीनों के भीतर मामले की सुनवाई पूरी कर आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रभर सलाखों के पीछे रहने की सजा दी।