सागर : बीना रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी का दिल दहला दिया और फिर चमत्कार पर यकीन भी करा दिया। दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर झांसी से पुणे जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने ही वाली थी। इसी दौरान एक महिला अपने महज पांच महीने के बेटे को गोद में लिए स्लीपर कोच में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। अचानक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह मां के हाथ से छूटकर पहले प्लेटफॉर्म पर गिरा और फिर धीरे-धीरे पटरी की तरफ लुढ़क गया।
मां की चीख-पुकार सुनकर आस-पास खड़े यात्रियों ने बिना देर किए इमरजेंसी चेन खींच दी, जिससे ट्रेन तुरंत रुक गई। ट्रेन रुकते ही कुछ लोग दौड़कर ट्रैक पर पहुंचे और बच्चे को सावधानी से बाहर निकाल लिया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद मासूम को एक खरोंच तक नहीं आई। उसे सही सलामत उसकी मां को सौंप दिया गया।
घटना देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स की सांसें थम गई थीं लेकिन बच्चे को सुरक्षित देख सभी की आंखें नम हो गईं। रेलवे अधिकारियों ने भी तुरंत हालात सामान्य किए और कुछ ही मिनटों में ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया। इस अद्भुत बचाव के बाद महिला अपने नन्हे बच्चे के साथ सुरक्षित यात्रा पर निकल पड़ी।