सागर ज़िले के बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवाहा में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चार लोग अपनी कार से बरेठी से मड़ावरा लौट रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे वे खैरवाहा गांव के नाले के रिपटा से गुजर रहे थे, तभी तेज बारिश के चलते नाले पर तेज बहाव का पानी बह रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों लोगों ने तेज बहाव को नजरअंदाज कर कार निकालने की कोशिश की। देखते ही देखते कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी। जैसे ही कार का संतुलन बिगड़ा, उसमें सवार ड्राइवर समेत सभी लोग जान बचाने के लिए कार से कूद पड़े। किसी तरह उन्होंने पास के पेड़ों को पकड़कर खुद को बहने से बचाया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
https://www.instagram.com/reel/DL6VNlGoCIA/?igsh=Y255ejBxbms3aDgy
प्रशासन की अपील
इधर, प्रशासन ने भारी बारिश के दौरान लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में उफनते नालों, पुल-पुलियों या जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने की कोशिश न करें। प्रशासन ने कहा है कि सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है, इसलिए जलभराव वाले स्थानों पर न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें।