सागर। खुरई में इन दिनों किसानों को अपनी फसलों के लिए खाद जुटाना मुश्किल होता जा रहा है। हालात यह हैं कि बीना रोड पर स्थित एमपी एग्रो डिपो और कृषि उपज मंडी के भीतर इफको खाद लेने के लिए किसानों को रात से ही लाइन में लगना पड़ रहा है। सोमवार को कई किसान तड़के चार बजे से कतार में खड़े रहे, लेकिन दोपहर होते-होते भी महज 10-12 किसानों को ही खाद मिल सकी। खाद वितरण में लेटलतीफी और इंतजामों की खामियों के चलते मंडी परिसर में कई बार धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गई। किसान गुस्से में नजर आए। उनका कहना था कि प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्थाएं संभालने में नाकाम साबित हो रहा है। लाइन में घंटों खड़े रहने के बावजूद खाद मिल पाना भी मुश्किल हो गया है।
किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ दलाल मिलकर खाद को ब्लैक में बेच रहे हैं, जिसके कारण जरूरतमंद किसानों को सही समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने खाद वितरण में पारदर्शिता और व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए काउंटरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है।
इन मांगों को लेकर किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार डॉ. राजेश कुमार अहिरवार को ज्ञापन सौंपा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने भी माना कि वितरण की रफ्तार बेहद धीमी है और किसानों को बेवजह दिक्कत हो रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और खाद वितरण के काउंटर जल्द ही बढ़ाए जाएंगे ताकि किसानों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान संघ से जुड़े अनिरुद्ध सिंह, सुरेंद्र सिंह, आकाश, कुलदीप, राजेंद्र निरंजन, कृष्ण गोपाल, अनुराग, जितेंद्र, आलोक समेत कई किसान शामिल रहे।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।