होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

रात के अंधेरे में शासकीय खाद गोदाम में सेंधमारी, ट्रैक्टर समेत तीन आरोपी पकड़े, दो फरार

सागर जिले के राहतगढ़ थाना ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी में रविवार देर रात शासकीय सोसाइटी गोदाम से यूरिया खाद चोरी करने की कोशिश कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और 70 बोरी यूरिया जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब गोदाम में तैनात चौकीदार दौलतराम पटेल अपने बच्चों के साथ ऊपर बने कमरे में थे। रात करीब 11:30 बजे उन्हें नीचे कुछ हलचल सुनाई दी। जब उन्होंने झांककर देखा तो पाया कि एक नीले रंग का ट्रैक्टर क्रमांक MP 15 AA 8241 गोदाम के सामने खड़ा है, जिसमें पाँच युवक बैठे हुए थे।

इन युवकों ने गोदाम का ताला तोड़कर भीतर से यूरिया खाद की बोरियां ट्राली में भरना शुरू कर दिया। चौकीदार ने तुरंत इस घटना की सूचना सोसाइटी संचालक अशोक दुबे को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

डायल-100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी ट्रैक्टर में खाद लादकर मर्दानपुर रोड की ओर भाग चुके थे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवकों की पहचान शुभम दांगी, नमन दांगी, और शिवा राउत (सभी निवासी धनौरा) के रूप में हुई है। जबकि शैलू रैकवार और दीपक दांगी (दोनों बेरखेड़ी निवासी) मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने चोरी की गई खाद और वाहन को जब्त कर लिया है तथा सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फरार युवकों की तलाश में छापेमारी जारी है।

इस घटना ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकारी गोदामों की सुरक्षा को लेकर किस हद तक लापरवाही बरती जा रही है। हालांकि पुलिस की तत्परता से एक बड़ा नुकसान टल गया।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!