सागर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने एक युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर शोषण करने, अश्लील वीडियो के जरिए धमकाने और अब धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि वह कई बार थाने गई, लेकिन उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार, थक-हारकर उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि लगभग ढाई साल पहले वह मकरोनिया क्षेत्र में किराए पर रह रही थी। वहीं उसकी मुलाकात एक महिला से हुई, जो उसे अपने मायके शाहगढ़ के ग्राम बीला लेकर गई थी। वहीं फैज़ल खान नामक युवक से उसकी पहली बार मुलाकात हुई। वापस लौटते समय फैज़ल ने दोनों को अपनी कार से छोड़ा। कार में सफर के दौरान, फैज़ल ने उसे जो पानी की बोतल दी, उसमें महिला के अनुसार कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई और उसे इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं रहा कि उसके साथ क्या हुआ। फैज़ल उसे उसकी सहेली के घर छोड़ गया।
जब महिला को होश आया, तो उसे अपने साथ कुछ गलत होने का एहसास हुआ। अगले दिन फैज़ल ने उसे फोन कर धमकाया कि उसके पास एक आपत्तिजनक वीडियो है। इसके बाद वह बार-बार उसे शाहगढ़ बुलाकर शारीरिक शोषण करता रहा।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि युवक उस पर शादी का दबाव डालता रहा और उसके परिवार वाले जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करते रहे। मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुकी महिला ने एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन उसके पति ने समय रहते उसकी जान बचा ली।
परिवार को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई, तब उन्होंने पुलिस का रुख किया। पीड़िता का कहना है कि उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवानी चाही, लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला बिना रिपोर्ट दर्ज कराए ही लौट गई थी।
अब महिला ने अंतिम उम्मीद के तौर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।