डेढ़ साल से फरार था दुष्कर्म का आरोपी, महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। महिला थाना सागर में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रंजीत घोषी, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम किल्लाई सिहोरा थाना राहतगढ़ को 22 जुलाई को पकड़ा गया और न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, रंजीत के खिलाफ महिला थाना सागर में जनवरी 2024 में एफआईआर क्रमांक 03/2024 के तहत बलात्कार, घर में घुसकर अपराध करना, गाली-गलौज, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज था।
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोषी कनासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार था और पुलिस को गुमराह करने के लिए वह इंदौर सहित अन्य शहरों में छिपता रहा। लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकता में रखा और आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी साधनों के साथ-साथ खुफिया नेटवर्क का भी सहारा लिया गया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस की टीम को आखिर सफलता मिल ही गई। इस कार्रवाई में सुनील दत्त पांडे, अनिल तिवारी, वर्षा बुंदेला, योग प्रकाश, रवि कुर्मी और नवीन मिश्रा की अहम भूमिका रही। टीम ने समन्वय के साथ काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम भी माना जा रहा है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।