होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

जबरन शादी का मामला : पत्नी बोली– पति ने मेरे भाई से कराई शादी, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप

जबरन शादी का मामला : ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

जबरन शादी का मामला : पत्नी बोली– पति ने मेरे भाई से कराई शादी, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप

अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला पारिवारिक विवाद सामने आया है। एक हफ्ते पहले खबर आई थी कि एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके कथित प्रेमी से करवा दी। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पत्नी का कहना है कि उसका कोई प्रेमी नहीं है और पति ने जबरन उसकी शादी उसके ही भाई से करवा दी।

पत्नी का दावा पति ने जबरन कराई शादी, खुद का है अफेयर

महिला उमा प्रजापति का कहना है कि उसके पति ने झूठा आरोप लगाया कि उसका किसी युवक के साथ शादी से पहले से संबंध था और विवाह के बाद भी वह उससे संपर्क में रहती थी। इस वजह से पति ने यह कदम उठाया। लेकिन अब उमा ने सामने आकर बताया कि जिसे प्रेमी कहा जा रहा है, वह असल में उसका सगा भाई है।

उमा ने कहा मैं अपने पति से ही प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं। मेरा कोई प्रेमी नहीं है। मेरे पति ने जबरन मेरी शादी मेरे भाई से करवाई, क्योंकि उसका खुद किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है।

कथित प्रेमी की सफाई मैं तो भाई हूं, पुलिस ने किया जबरन

उमा के भाई, जिन्हें पति ने “प्रेमी” बताया था, उनका नाम विशाल है। विशाल का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर ले जाया और उनकी शादी उमा से करवा दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की।

शादी कब और कैसे हुई थी ?

जानकारी के अनुसार, शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को कमरौली थाना क्षेत्र के रानीगंज उत्तर गांव निवासी उमा प्रजापति से हुई थी। शादी के बाद उमा अपने ससुराल आई, लेकिन कुछ ही दिनों में विवाद गहराता चला गया। पति का आरोप था कि उसकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी को भूल नहीं पा रही है।

पति ने दावा किया मैं नहीं चाहता था कि मेरी जिंदगी बर्बाद हो, इसलिए मैंने अपनी पत्नी की शादी उसी युवक से करवा दी, जिससे वह शादी से पहले प्यार करती थी।

पत्नी और भाई का आरोप पुलिस भी मिली हुई थी

पत्नी उमा और उसका भाई विशाल दोनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पति का साथ दिया। उमा का आरोप है कि उसने बार-बार पुलिस को बताया कि वह युवक उसका भाई है, लेकिन इसके बावजूद उसकी एक मजबूरन शादी करवा दी गई।

पुलिस का बयान लड़की ने खुद दी थी सहमति

इस पूरे विवाद पर थाना प्रभारी मुकेश का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा – “लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की थी और इस बारे में हलफनामा भी दिया गया था। अब जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।”

मामला उलझा, जांच की मांग

यह मामला अब और उलझता जा रहा है। पत्नी का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, जबकि पति इस रिश्ते से पीछे हट चुका है। वहीं, पुलिस पर लगे आरोपों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। अब ग्रामीणों और परिवार के लोग इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!