होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Central Bank of India Recruitment 2025: 7वीं से ग्रेजुएशन तक वालों के लिए शानदार नौकरी का मौका, 18 अक्टूबर तक करें आवेदन

Central Bank of India Recruitment ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

Central Bank of India Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। बैंक ने अपने सामाजिक उत्थान और प्रशिक्षण संस्थान (CBI-SUAPS) के तहत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbank.bank.in पर जाकर भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

किन पदों पर निकली है वैकेंसी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इस भर्ती अभियान के तहत चार प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों को मौका दिया है।

पदों का विवरण इस प्रकार है

फैकल्टी: 2 पद

ऑफिस असिस्टेंट: 2 पद

अटेंडर: 1 पद

वॉचमैन कम गार्डनर: 1 पद

योग्यता और शैक्षणिक पात्रतायह भर्ती Central Bank of India – Social Upliftment & Training Institute (CBI-SUAPS) के लिए की जा रही है।

हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है

वॉचमैन कम गार्डनर : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

अटेंडर: न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है।ऑफिस असिस्टेंट: बी.ए., बी.कॉम, या बी.एसडब्ल्यू जैसे ग्रेजुएशन डिग्रीधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

फैकल्टी: ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनके पास MSW, MA (सोशियोलॉजी), बी.एससी या बी.ए-बीएड की योग्यता है, वे पात्र हैं।

यदि उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में पूर्व अनुभव है, तो उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। विस्तृत योग्यता जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।

आयु सीमा, वेतनमान और अनुबंध अवधि

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
सभी पद एक वर्ष के कॉन्ट्रेक्ट पर आधारित होंगे, हालांकि प्रदर्शन के आधार पर इस अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।

विभिन्न पदों के लिए वेतनमान इस प्रकार तय किया गया है

फैकल्टी: ₹30,000 प्रतिमाह

ऑफिस असिस्टेंट : ₹20,000 प्रतिमाह

अटेंडर: ₹14,000 प्रतिमाह

वॉचमैन कम गार्डनर: ₹12,000 प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया: ऑफलाइन मोड में करें आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को भर्ती नोटिफिकेशन से Annexure-I फॉर्मेट डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।फॉर्म में उम्मीदवार को अपना नाम, पता, जन्मतिथि, कैटेगरी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लिंग, धर्म, स्थायी पता और अभिभावक का नाम जैसी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
इसके साथ शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव (यदि हो) और सभी आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे।
फॉर्म पर हस्ताक्षर और फोटो लगाकर आवेदन पत्र को निम्न पते पर भेजना होगा:पता:
क्षेत्रीय कार्यालय,
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
धनजल कॉम्प्लेक्स, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास,
अंबिकापुर, सरगुजा, छत्तीसगढ़ – 497001महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।अंतिम तारीख न चूकेंजो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2025 से पहले अपने आवेदन पत्र भेज दें।
भर्ती से जुड़ी सभी नवीन जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbank.bank.in पर विजिट कर सकते हैं।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!