सागर/बंडा। सागर जिले के ग्राम बहरोल में मंगलवार की शाम एक दुखद घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। यहां कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक किशोरी ने अपने पुराने मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका चार भाइयों में इकलौती बहन थी, जिससे पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल फैल गया है।जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान साधना लोधी, पिता प्रहलाद सिंह लोधी निवासी बहरोल के रूप में हुई है। साधना पीएम श्री स्कूल बहरोल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे, वह अपने पुराने मकान में गई, जहां भूसा रखा हुआ था। उसी स्थान पर उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।परिवार के सदस्यों ने जब काफी देर तक उसे न देखा तो खोजबीन शुरू की। पुराने घर में पहुंचने पर उन्हें यह हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला, जिसके बाद घर में मातम छा गया और परिजनों के चीखने-रोने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।सूचना मिलने पर बहरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रक्रिया पूरी होने पर परिजनों को सौंप दिया गया।फिलहाल किशोरी के आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने आवश्यक जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।गांव के लोगों के अनुसार, साधना पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव की लड़की थी। अचानक इस तरह की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। चार भाइयों की इकलौती बहन को खोने का दुख परिवार के लिए असहनीय है।
सागर में 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, चार भाइयों में इकलौती बहन की मौत से गांव में मातम
सागर/बंडा। सागर जिले के ग्राम ...
[post_dates]

संपादक







