सागर/देवरी। नेशनल हाईवे 44 पर सोमवार देर रात एक होटल के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों ने कंटेनर ड्राइवरों के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। घटना में तीन ड्राइवर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची देवरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
चाय पीने की बात पर हुआ विवाद, बढ़ा झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना देवरी के सिलारी तिराहे के पास स्थित एक होटल की है। सोमवार रात कुछ युवक होटल के सामने अलाव ताप रहे थे। तभी दिल्ली से रायपुर की ओर जा रहे कंटेनर चालक वहां चाय पीने के लिए रुके। इसी दौरान ड्राइवरों और युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर युवकों ने कंटेनरों पर फायरिंग भी कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। घायल ड्राइवरों में गणेश (धौलपुर निवासी), बृजकिशोर ठाकुर (उत्तरप्रदेश निवासी) और अमित ठाकुर (धौलपुर निवासी) शामिल हैं। तीनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
छह नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। ड्राइवर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह नामजद युवकों हर्ष यादव, नमन मिश्रा, आदित्य, राज, कपिल सोनी और आलोक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अलाव तापने और चाय पीने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। पुलिस ने एक आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल हाईवे पर हुई इस फायरिंग से ड्राइवरों में दहशत का माहौल है और पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।








