होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

मालथौन बॉर्डर पर आरटीओ चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक पलटा, घंटों तक जाम; ड्राइवरों का हंगामा, अवैध वसूली के आरोप

एमपी–यूपी बॉर्डर पर अफरा-तफरी, एम्बुलेंस ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

एमपी–यूपी बॉर्डर पर अफरा-तफरी, एम्बुलेंस और स्कूल बसें भी फंसीं

सागर जिले के मालथौन स्थित अटाकर्नेलगढ़ चेक पोस्ट पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आरटीओ जांच के दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानक बैरिकेड्स से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और क्ली्नर तो सुरक्षित बच गए, लेकिन इसके बाद मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।

ट्रक पलटने के तुरंत बाद बड़ी संख्या में जमा हुए अन्य ड्राइवरों ने चेक पोस्ट पर हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम में एम्बुलेंस, स्कूल से लौट रही बच्चों की बसें और यात्री वाहन फंस गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। जाम दोनों तरफ लगभग पांच-पांच किलोमीटर तक फैल गया था।

हंगामे के बीच आरटीओ अमला मौके से गायब, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे के बाद स्थिति बिगड़ने लगी तो चेक पोस्ट पर तैनात आरटीओ कर्मचारी मौके से गायब हो गए। जैसे ही घटना की खबर थाना मालथौन पुलिस को मिली, थाना प्रभारी अशोक यादव पुलिस बल के साथ चेक पोस्ट पहुंचे।

पुलिस ने ड्राइवरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित चालक ट्रक हटाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद ड्राइवरों की भीड़ चेक पोस्ट परिसर में घुस गई और बैरिकेड्स, बैनर तथा तंबू को नुकसान पहुंचाया। कुछ लोग वहां बने आवासीय कमरों में घुसने की कोशिश भी करने लगे।

स्थिति गंभीर देख पुलिस ने सख्ती अपनाई और भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रक चालकों ने अपने वाहन हटाना शुरू किया और जाम खुलवाया गया।

अवैध वसूली के गंभीर आरोप, ड्राइवर बोले—‘पूरे प्रदेश में खुली लूट’

मौके पर मौजूद कई ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि चेकिंग के नाम पर आरटीओ कर्मचारियों द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। ड्राइवरों का कहना था कि मालथौन बॉर्डर पर ‘इंट्री’ के नाम पर 500 से 2,000 रुपये तक जबरन लिए जाते हैं, और पैसे नहीं देने पर वाहनों की फोटो लेकर मनमाने चालान थमा दिए जाते हैं।

  • हर बॉर्डर पर यही हाल है

सीपरी निवासी ट्रक चालक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा:

पूरे प्रदेश में अवैध वसूली चरम पर है। महीनेभर पहले सागर बायपास पर भी इसी वसूली के कारण एक हादसा हुआ था, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर ने दोनों पैर गंवा दिए। उसके परिवार का खर्च कौन उठाएगा ?

ड्राइवरों ने यह भी आरोप लगाया कि चेक पोस्ट पर तैनात कुछ कर्मचारी पहले कागजात अपने पास रख लेते हैं और फिर पैसे देने की मांग करते हैं। बिना पैसे दिए वाहन आगे जाने नहीं दिया जाता।

ट्रक चालक की आपबीती अचानक बैरिकेड्स आगे धकेल दिए

पलटे हुए ट्रक के चालक, शैलेंद्र यादव (ललितपुर निवासी), ने बताया कि वह चेन्नई से रबर लेकर दिल्ली जा रहा था। उसी दौरान आरटीओ कर्मचारियों ने अचानक उसके ट्रक के सामने बैरिकेड्स धकेल दिए। उन्हें बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने कहा:

हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है। यहां रोज चेकिंग के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। हमने बार-बार कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

ड्राइवरों की मांग आरटीओ अधिकारी मौके पर आएं

हंगामा कर रहे ट्रक चालकों का कहना था कि वे तब तक जाम नहीं खोलेंगे जब तक आरटीओ अधिकारी मौके पर आकर यह स्पष्ट नहीं करते कि इंट्री शुल्क आखिर किस आधार पर लिया जा रहा है।

पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आ गई, लेकिन ट्रक चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि वसूली बंद नहीं हुई तो वे फिर बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!