सागर। शहर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चोरों ने अदालत और सरकारी संस्थानों के आसपास भी बेखौफ वारदातें करना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह तहसील कार्यालय के ठीक पास उस समय सभी दंग रह गए, जब अज्ञात बदमाश एक एडवोकेट का काउंटर दिनदहाड़े उठा ले गए। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।
मुंह बांधकर आए बदमाश, आपे में रखकर ले गए काउंटर
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर मौके पर पहुंचे। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद दोनों ने एडवोकेट का काउंटर उखाड़ा और उसे आराम से एक खड़े हुए आपे वाहन में रखकर मौके से फरार हो गए। घटना इतनी जल्दी हुई कि आसपास मौजूद लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ।
एडवोकेट को मौके पर मिली चोरी की सूचना
काउंटर के मालिक एडवोकेट जितेंद्र अहिरवार को जब घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। चोरी की पुष्टि होने के बाद उन्होंने गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। अहिरवार ने बताया कि तहसील परिसर और उसके आसपास बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं—कभी बाइकें गायब हो जाती हैं, तो कभी कुर्सियाँ या अन्य सामान उड़ा लिया जाता है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से वकीलों और कर्मचारियों में चिंता
एडवोकेट अहिरवार ने कहा कि अब उनका काउंटर चोरी होना इस बात का संकेत है कि बदमाशों में किसी तरह का डर नहीं रह गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी मामले की जानकारी साझा करने का निर्णय लिया है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जांच शुरू, CCTV फुटेज के आधार पर तलाश
गोपालगंज पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में चेहरा पूरी तरह ढका होने के कारण पहचान थोड़ी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वाहन के आधार पर जल्द सुराग मिलने की उम्मीद है।
तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय वकील और कर्मचारी अब सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।








