होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर के रतौना में स्कॉर्पियो से करोड़ों की बरामदगी! दो हिरासत में, हवाला कनेक्शन की जांच शुरू

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने भोपाल रोड स्थित रतौना के पास एक स्कॉर्पियो वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद करते हुए उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को यह सफलता मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिली, जिसमें बताया गया था कि स्कॉर्पियो वाहन में बड़ी रकम ले जाई जा रही है।

सूचना मिलते ही मोती नगर पुलिस टीम सक्रिय हुई और रतौना के पास स्कॉर्पियो को रोककर चेकिंग की। वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और बरामद रकम व आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ की।
इसके बाद मामला इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया। विभाग के अधिकारी मोतीनगर थाना पहुंचकर बरामद राशि के स्रोत, उद्देश्य और लेन–देन की दिशा को लेकर जांच करते रहे। देर रात तक पूछताछ और दस्तावेजों की जांच जारी रही।पुलिस अधिकारी इस मामले में आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आए।
सूत्रों के अनुसार बरामद की गई रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि बरामद राशि करीब चार करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है।जांच एजेंसियां रकम की वास्तविकता, स्वामी और उपयोग को लेकर गहराई से जांच कर रही हैं।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!