होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : खड़े ट्रैक्टर ने अचानक दौड़ लगाई, बाइक सवार दंपती को रौंदा,पति की मौत, पत्नी गंभीर

MP : भाटपचलाना थाना क्षेत्र ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम कमठानी में बुधवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। घर के आंगन में बिना चालक के खड़ा एक ट्रैक्टर अचानक अपने आप चल पड़ा और सड़क पर पहुंचकर गुजर रहे दंपती को कुचलता हुआ खाई में जा गिरा। इसमें बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है और रतलाम के अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है।

ट्रैक्टर खड़ा था घर के आंगन में, अचानक खुद चल पड़ा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कमठानी निवासी कृषक हिम्मत सिंह ने अपने घर के आंगन में सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर खड़ा किया हुआ था। वाहन में उस समय कोई चालक मौजूद नहीं था और इंजन भी बंद था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक ट्रैक्टर खुद आगे बढ़ने लगा। देखते ही देखते वह आंगन से निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया।

रास्ते से गुजर रहे दंपती पर चढ़ा ट्रैक्टर

इसी दौरान सड़क से बाइक पर गुजर रहे गांव के ही निवासी बसंतीलाल मालवीय अपनी पत्नी के साथ सामने से आ रहे थे। अनियंत्रित ट्रैक्टर सीधे उनकी बाइक से टकराया और टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपती नीचे गिर पड़े। इसके बाद ट्रैक्टर का अगला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया और उन्हें घसीटते हुए सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरा।

ग्रामीणों ने बचाया, लेकिन पति की नहीं बची जान

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दंपती को खाई से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दोनों को तुरंत एम्बुलेंस से रतलाम अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, रास्ते में ही बसंतीलाल ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बसंतीलाल का पोस्टमार्टम रतलाम में करवाया गया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही भाटपचलाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि ट्रैक्टर बिना चालक के कैसे चल पड़ा — क्या यह तकनीकी खराबी थी या फिर हैंडब्रेक ठीक से नहीं लगे थे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!