सागर। जिले के मालथौन क्षेत्र के ग्राम सेमरा लोधी में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान प्रियंका उर्फ जितेंद्र कुमारी के रूप में हुई है, जो रम्मू रजक की नातिन बताई जाती हैं। प्रियंका बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी और नियमित रूप से पढ़ाई कर रही थी।
घटना के वक्त घर के सदस्यों ने जब छात्रा को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी।
मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को नीचे उतरवाया। घर से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे छात्रा के इस कदम के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के तहत मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद परिजनों ने एक बड़ा आरोप लगाया है। परिवार वालों ने बताया कि एक युवक पिछले कुछ समय से प्रियंका को धमका रहा था और लगातार ब्लैकमेल कर उससे पैसों की मांग कर रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक तनाव और दबाव के कारण छात्रा बेहद परेशान थी और इसी वजह से उसने यह चरम कदम उठाया।
थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।








