सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ़ में एक दुखद घटना सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ के पास एक सागौन के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय गनपत लोधी, निवासी अदावन के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार गनपत लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी अदावन बीते दो दिन पहले ट्रेक्टर लेकर बगाज माता गया रास्ते में आते वक्त एक महिला की टैक्टर से गिरकर मौत हो गई थी जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ लाया गया था
डर के कारण गनपत लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ से भाग खड़े हुए और उन्होंने आत्महत्या कर ली जिनका शव आज दोपहर 12 बजे करीब डवललॉक ग्वाल बाबा के पास एक सागौन के पेड़ से लटका हुआ मिला
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पंचनामा बना कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी बात सामने नहीं आई । पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।








