सागर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सोयाबीन का अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों पर पुलिस कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। एसडीएम नवीन सिंह ठाकुर ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा 21 नवम्बर को कृषि उपज मंडी समिति शाहगढ़ के व्यापारियों की दुकान गोदामों में भंडारित सोयाबीन उपज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई फर्मों की दुकान, गोदामों पर सोयाबीन का अवैध भंडारण पाया गया, जिससे शासन द्वारा संचालित भावांतर योजना 2025 में दुरुपयोग की संभावना उत्पन्न होती है। उक्त अवैध भंडारण को दृष्टिगत रखते हुये संबंधित व्यापारियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318 सहित विभिन्न उपबंधों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में गुप्ता ब्रदर्स शाहगढ़, राघव ट्रेडर्स शाहगढ़, गुरुकृपा ट्रेडर्स शाहगढ़, गुरुदेव ट्रेडर्स शाहगढ़, नयन ट्रेडर्स शाहगढ़, सुपार्श्वनाथ ट्रेडिंग कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की सभी मंडियों की निरंतर जांच की जाये और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सागर : सोयाबीन के अवैध भंडारण पर व्यापारियों पर हुई पुलिस कार्यवाही
सागर। कलेक्टर संदीप जीआर के ...
[post_dates]

संपादक







