सागर/रहली। बीते दिवस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संदई मड़िया निवासी एक व्यक्ति द्वारा कुर्मी क्षत्रिय समाज पर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुआ था और कुर्मी समाज द्वारा उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग करते हुये प्रदर्शन किया था। ज्ञापन के बाद रहली पुलिस द्वारा संदई मड़िया निवासी मुरारी पांडे पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी पुलिस द्वारा आरोपी को सागर निवास से हिरासत में लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच काले सीसे वाली कार में रहली थाना लाया गया जहां बंदूकधारी पुलिस कर्मियों के साथ न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला चूकि जाति विशेष का था और उपद्रव होने की संभवना थी इस कारण पुलिस ने पूरी कार्यवाही को गुप्त रखा और जैसे ही आरोपी को रहली लाया गया तो गढाकोटा और रहली दोनों थानो की पुलिस सक्रिय भूमिका में दिखाई दी जहां रहली थाना प्रभारी सुनील शर्मा एवं गढाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने मोर्चा संभाला और आरोपी को सुरक्षित जेल पहुंचाया।
आरोपी पांडेय ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
गाली गलौच का पहला वीडियो जारी होने के बाद कुर्मी समाज सहित अन्य समाजो द्वारा भी कड़ी प्रतिक्रिया दी सोशल मिडिया के आलावा जिले भर में कार्यवाही के लिये ज्ञापन सौंपे गये और 24 घंटे में कार्यवाही की मांग की गई। इसी बीच सुबह से आरोपी मुरारी पांडेय का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुये कुर्मी समाज से माफी मांगी और स्वयं को नशे में वा माहौल से प्रेरित बताया हालांकि उसने दबी जुवान में इसके पीछे किसी के होने की आशंका जरूर व्यक्त की पुलिस द्वारा मामले में तत्परता दिखाई और 24 घंटे में आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पूर्व मंत्री भार्गव ने क्षेत्रवासियो के लिये भेजा संदेश
विधानसभा सत्र होने के कारण क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव क्षेत्र में नहीं थे इस बीच शांति सोहद्र खराब करने वाला यह वीडियो सामने आया जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल एकाउन्ट पर एक संदेश जारी किया जिसमें कहा की प्रिय क्षेत्रवासियों, वर्तमान में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसके कारण मैं पिछले पांच दिनों से भोपाल में उपस्थित हूं। किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण विषय फर्टिलाइजर, भावांतर, एवं मक्का के दाम को लेकर मुझे विधानसभा में तथा मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा करनी है, जो अत्यंत आवश्यक है। इसी बीच कल रात्रि में मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि मुरारी पांडे नामक व्यक्ति, जो मूल रूप से रहली विधानसभा क्षेत्र के गांव संदई मड़िया का निवासी है और वर्तमान में सागर में रहता है, ने शराब के नशे में एक समाज विशेष के प्रति बिना किसी कारण अत्यंत अपमानजनक एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है, जिसकी मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने सागर जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से इस व्यक्ति के विरुद्ध सबसे कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। यह व्यक्ति घर में ताला लगाकर फरार है, परंतु पुलिस जल्द ही उसे पकड़ लेगी। मेरे प्रिय क्षेत्रवासियों ऐसे गैर जिम्मेदार, नशे में चूर लोगों की बातों में आकर उत्तेजित न हों। हमेशा की तरह हमारे बीच प्रेम, विश्वास और सामाजिक सौहार्द बनाये रखें। हमारे क्षेत्र की शक्ति हमारी एकता, समझदारी और संयम है उसी को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सागर : जाति विशेष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, न्यायालय में पेश कर, भेजा जेल
सागर/रहली। बीते दिवस विधानसभा क्षेत्र ...
[post_dates]

संपादक







