बीना। पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 400 पाव लगभग 72 लीटर अवैध शराब और एक अपाचे बाइक जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि यह कार्यवाही 2 दिसंबर की दरमियानी रात को की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से खुरई दिशा से अवैध शराब लेकर बीना की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही खुरई रोड स्थित भारत गैस एजेंसी गोदाम के पास घेराबंदी की गई, इसी दौरान एक मोटर साइकिल आते दिखी। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों की पहचान केशव उर्फ विट्टू उर्फ कनकटा 20 वर्ष निवासी मढिया वार्ड बीना और मनीराम निवासी जवाहर वार्ड बीना के रूप में हुई। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर रखी काले नीले रंग की प्लास्टिक बोरी से चार कार्टून सागर गोल्ड ग्रेन व्हिस्की के 200 पाव और गोवा व्हिस्की के खुले 200 पाव बरामद हुये। कुल 400 पाव 72 लीटर शराब जब्त की गई। आरोपी शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने लगभग 40 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब और 80 हजार रुपये मूल्य की अपाचे मोटरसाइकिल क्र. एमपी 15 जेडएन 7363 सहित कुल 120000 रुपये की संपत्ति जब्त की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। केशव उर्फ विट्टू उर्फ कनकटा के खिलाफ बीना थाने में चोरी और नकबजनी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। मनीराम के विरुद्ध भी आबकारी एक्ट का एक पुराना मामला दर्ज है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप यादव, मनोज राय, शिखरचंद, गजेंद्र मिश्रा, जितेंद्र चंद्रवंशी, बाबूलाल, ब्रजेन्द्र सिंह, अजय, राहुल सोलंकी और चाहना देवलिया की भूमिका रही।
शराब ले जा रहे दो लोग गिरफ्तार, 400 पाव शराब और बाइक जब्त
बीना। पुलिस ने अवैध शराब ...
[post_dates]

संपादक







