मालथौन में अतिक्रमण हटाने के बाद बढ़ा तनाव, पुलिस नहीं पहुंची मौके पर
Sagar : मालथौन मे गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे वन विभाग दफ्तर परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला विभाग की इमारत की छत पर चढ़ गई और अपने हाथ में पकड़ी रस्सी दिखाते हुए फांसी लगाने की धमकी देने लगी। महिला लगातार वनकर्मियों पर चिल्लाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती रही, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पूरा मामला एक दिन पहले की गई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से जुड़ा है। बुधवार को विभाग की टीम हाईवे के किनारे स्थित वन भूमि पर कब्जे की कोशिश कर रहे लोगों को हटाने पहुंची थी। कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों से जमीन खाली करने और अवैध निर्माण न करने की समझाइश दी थी। बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई से नाराज महिला ने खुद को छत पर चढ़ाकर धमकी देने का तरीका अपनाया।
लगभग आधे घंटे तक महिला रस्सी लहराते हुए तनाव पैदा करती रही। सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और लगातार समझाइश के बाद कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा। लेकिन नीचे उतरते ही महिला भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग गई, और उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।
वन विभाग अब अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है।
रेंजर नितेश सोनी ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उनके अनुसार हाईवे से लगी वन विभाग की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे और कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने इस तरह का ड्रामा रचा।
फिलहाल घटना के बाद विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि आगे कोई उपद्रव की स्थिति न बने।








