होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शाहगढ़ में बीड़ी मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, मानसिक तनाव की बात सामने आई

शाहगढ़। स्थानीय अंबेडकर वार्ड में ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहगढ़। स्थानीय अंबेडकर वार्ड में रहने वाले 44 वर्षीय बीड़ी श्रमिक जगन्नाथ अहिरवार, पुत्र गुमान अहिरवार, ने शनिवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। परिवार से मिली सूचना के आधार पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुँची और प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने किया पंचनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घर के अंदर बने कमरे से शव को उतरवाया और पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जाँच सामने आने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा।

परिजनों ने बताया तनाव में था, तीन बच्चों का था पिता

दाह संस्कार के बाद मृतक के परिवारजनों ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि जगन्नाथ पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी और वह बीड़ी बनाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

परिजनों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे जगन्नाथ ने परिवार के साथ भोजन किया और फिर अपने कमरे में सोने चला गया। रात के दौरान वह दूसरे कमरे में चला गया, जहाँ उसने फांसी लगाई। जब परिजनों ने सुबह उसे देखा, तब वह मृत अवस्था में था।

जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा कारण

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक तीन बच्चों का पिता था और आत्महत्या किस वजह से की गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने सम्बंधित दस्तावेजों और परिजन के बयानों को दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आएगा।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!