सागर। बीना कृषि मंडी परिसर में इंदौर से आए एक परिवार के साथ बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार के बैग से करीब 1 किलो चांदी और 50 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। खास बात यह है कि बैग का ताला टूटा भी नहीं था, जिससे परिवार को शक है कि चोरी मंडी के भीतर ही हुई होगी।
सुबह बीना पहुंचे थे परिवार के सदस्य
पीड़ित रामवीर बडेरे (38) अपनी पत्नी रामवती, भाई बृजेश और बहन गुलाब के साथ 20 नवंबर की सुबह लगभग 5:30 बजे बीना बस स्टैंड—सर्वोदय चौराहा—पर उतरे थे। उन्हें सुलभ कॉम्प्लेक्स के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें कृषि मंडी परिसर में स्थित शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी।
परिवार मंडी पहुंचा, जहां गार्ड ने ताला खोलकर उन्हें अंदर जाने दिया। इसके बाद परिवार के तीन सदस्य नहाने के लिए अंदर चले गए, जबकि छोटा भाई बृजेश बैग के पास बैठा रहा।
बैग में रखी थी चांदी और नकदी
रामवीर ने अपने बैग में लगभग 1 किलो चांदी के जेवर और 50,000 रुपये नकद रखे थे। वे यह सामान इंदौर से अपनी ससुराल चंदेरी ले जाने के लिए लेकर जा रहे थे। मंडी से निकलने के बाद परिवार गुप्ता गार्डन पहुंचा, जहां वे रिश्तेदारी में शिशुपाल अहिरवार की बेटी को देखने गए। इसके बाद परिवार चंदेरी पहुंचा।
चंदेरी पहुंचने के बाद सामने आई चोरी
शाम के समय जब बैग खोला गया, तो परिवार के होश उड़ गए – उसमें से चांदी और नकदी दोनों ही गायब थीं। हैरानी की बात यह रही कि बैग का ताला बिल्कुल सुरक्षित था। इससे परिवार को शंका है कि वारदात मंडी परिसर में ही हुई हो सकती है।
घटना की सूचना परिवार ने दोपहर करीब 3 बजे बीना पुलिस थाने पहुंचकर दी। शिकायत में उन्होंने मंडी के गार्ड पर भी संदेह जताया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बीना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए मंडी परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तथ्य जुटाए जा रहे हैं और चांदी व नकदी कैसे व कब गायब हुई, इस पर कई कोणों से पूछताछ की जाएगी।








