सागर / बीना। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे भानगढ़ रोड पर स्थित बिहरना गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग चोटिल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला को गंभीर हालत में सागर रेफर करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार पाठक वार्ड निवासी दीपेंद्र, जो महावीर पाठक के पुत्र हैं, अपनी पत्नी प्रभा और दो बच्चों के साथ बाइक से भानगढ़ की ओर से लौट रहे थे। जैसे ही वे बिहरना गांव के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में दीपेंद्र और उनकी पत्नी प्रभा को गंभीर चोटें आईं। प्रभा के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें सागर रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी बाइक पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग सवार थे। इस बाइक पर बैठी महिला के पैर में भी फ्रैक्चर हुआ है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक घबराहट में घायल महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने के बजाय बाइक से ही ललितपुर ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर घायल महिला को एंबुलेंस से बीना भिजवाने की सलाह दी थी, पर वह मानने को तैयार नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने मेमो के जरिए पुलिस को जानकारी दी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।