होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : यूरिया खाद में भ्रष्टाचार का विस्फोट ! किसानों का हंगामा, गोदाम प्रभारी फरार

सागर। शाहगढ़ के मंडी परिसर ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। शाहगढ़ के मंडी परिसर में सरकारी उर्वरक बिक्री केंद्र पर यूरिया खाद वितरण में अनियमितता पर किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रभारी द्वारा यूरिया खाद महंगी कीमत पर दी जा रही है। विरोध करने पर कर्मचारी ने किसानों से अभद्रता की और पुलिस थाने में किसान पर झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। वही किसानों का आक्रोश देख प्रभारी मौके से खिसक गया और अन्य निजी लोगों को वितरण कार्य में लगा दिया। एक किसान ने शाहगढ़ थाने में तहरीर दी है। यूरिया खाद लेने को शनिवार सुबह से ही किसानों की भीड़ जुटी। तैनात कर्मचारी ने किसानों की लंबी कतार लगवाकर कुछ किसानों के आधार कार्ड भी जमा करा लिये। दोपहर 12 बजे तक नंबर न आने पर किसानों ने विरोध जताया। कर्मचारी द्वारा यूरिया खाद के रेट तीन सौ पचास रूपये जो रेट से अधिक बताने पर किसान नेता अदावन निवासी रगुवीर यादव भड़क गये जब उन्होंने अपनी पहचान और जमीन दस्तावेज बताये तो फोरन ही 15, बोरी की पर्ची बनाकर 275 के रेट से पैसा लेकर यूरिया खाद दे दिया। किसान भगत, महेंद्र, गजेंद्र, नितिन आदि ने आरोप लगाया कि यूरिया खाद की बोरी की कीमत 270 रुपये है जबकि किसानों को 350 रुपये में खाद दी जा रही है। बीती शनिवार की देर रात यूरिया खाद बेच रहे प्रभारी के पास पहुंचे किसान नितिन ने वीडियो बनाया और पूछताछ और विरोध करने पर कर्मचारी द्वारा धक्का-मुक्की की गई और धमकी दी गई। किसानों का आक्रोश देखकर केंद्र प्रभारी डी के रावत अपने साथ तीन चार दबंग लोगों को साथ में रखता है ताकि पुलिस मामले दर्ज करने में उन्हें अपनी तरफ से गवाह बना सके। बीते रोज हाईवे पर किसानों ने जाम भी किया था तब गोदाम प्रभारी को हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित कर पुलिस और प्रशासन ने किसानों को समझा-बूझाकर शांत करा दिया गया था। शनिवार को किसान ने शाहगढ़ थाने में दोषी केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!