होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

पुल पर फिर हादसा: दाल से भरा ट्रक नदी में गिरा, ड्राइवर-क्लीनर की जान मुश्किल से बची

मालथौन। स्टेट हाईवे पर बना ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

मालथौन। स्टेट हाईवे पर बना अण्डेला नदी का पुराना पुल एक बार फिर हादसे की वजह बन गया। रविवार रात करीब 10 बजे बीना से दिल्ली की ओर चना दाल लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नदी में जा गिरा।

ट्रक के नदी में गिरते ही तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जैसे-तैसे लोगों ने क्लीनर को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन ड्राइवर बुरी तरह ट्रक के केबिन में फंसा था।

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस ने चलवाई क्रेन

घटना की खबर मिलते ही डायल 100 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुल की हालत पहले से ही जर्जर है, ऊपर से रेलिंग भी टूट चुकी है।  ऐसे में हादसा होते देर नहीं लगी। पुलिस ने तुरंत टोल प्लाजा से हाइड्रा क्रेन मंगवाई और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला गया।

गंभीर हालत में ड्राइवर और क्लीनर दोनों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रात में गूंजा हादसे का शोर, खेत सिंह लोधी ने बताई पूरी कहानी

गांव के खेत सिंह लोधी ने बताया जैसे ही ट्रक गिरने की आवाज आई, हम लोग भागे-भागे पहुंचे। नीचे उतरकर देखा तो क्लीनर को खींचकर बाहर निकाला। वो खुद बोला  ड्राइवर अंदर फंसा है। उसका पैर बुरी तरह दबा था। फिर पुलिस ने हाइड्रा मंगवाई, तब कहीं जाकर ड्राइवर निकला।

पुल के हालात जस के तस, हादसे आम बात

अण्डेला नदी का ये पुल सालों से खतरनाक स्पॉट बना हुआ है। पुल पर रेलिंग जर्जर हो चुकी है, ऊपर से घुमावदार मोड़ पर बना होने से रात के वक्त हादसे अक्सर होते हैं। ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत की मांग की, लेकिन हालत अब भी वही है।

थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि हादसे में कोई जान नहीं गई, यह सबसे बड़ी राहत रही। ट्रक के अंदर से ड्राइवर को सही-सलामत निकालना आसान नहीं था, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की मुस्तैदी ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक
error: RNVLive Content is protected !!