होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान इंजीनियर अभीदीप जड़िया ने कहा, “ये हमारे समाज के सच्चे कर्मवीर हैं”

सागर। अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंजीनियर अभीदीप जड़िया ने आज एक प्रेरणादायक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शहर के सफाई कर्मियों (सफाई मित्रों) को आमंत्रित कर उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया।
यह आयोजन समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और उन कर्मवीरों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया, जो प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में जुटे रहते हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
अभीदीप जड़िया ने कहा कि सफाई कर्मी सिर्फ नगर की सफाई नहीं करते, बल्कि समाज की असली सुंदरता को जीवित रखते हैं। ऐसे कर्मवीरों का सम्मान समाज में समानता, कृतज्ञता और संवेदना का प्रतीक है।

इस अवसर पर अभीदीप जड़िया ने कहा —

 “सफाई मित्र हमारे समाज के सच्चे कर्मवीर हैं। ये दिन-रात मेहनत कर हमारे शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘स्वच्छ भारत’ का सपना इन्हीं कर्मवीरों की बदौलत साकार हो रहा है। इनका सम्मान करना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में सफाई कर्मियों का तिलक, पुष्पमालाओं और उपहार देकर स्वागत किया गया। सम्मान पाकर सभी सफाई कर्मी अत्यंत हर्षित और उत्साहित दिखाई दिए।
सफाई मित्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें बहुत खुशी और आत्मसंतोष का अनुभव होता है। कई कर्मियों ने भावुक होकर कहा कि हमें 10 साल, 20 साल या 40 साल की सेवा के बाद पहली बार इस तरह सम्मान मिला है। यह हमारे लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है।
सभी ने एक स्वर में कहा कि “इंजीनियर अभीदीप जड़िया ने जैसा सम्मानजनक कार्य किया है, वैसे कार्यक्रम समाज में निरंतर होते रहने चाहिए।”

अभीदीप जड़िया ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ अपना जन्मदिन मनाना नहीं था, बल्कि समाज के उस वर्ग तक पहुँचना था जो अक्सर प्रशंसा और पहचान से दूर रह जाता है। उन्होंने कहा कि जब सफाई मित्रों के चेहरे पर खुशी दिखी, तो लगा कि यही उनके जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में वे शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में और भी सामाजिक पहल करेंगे ताकि युवा वर्ग समाज सेवा की ओर प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि “हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने शहर, अपने मोहल्ले और अपने देश को स्वच्छ और सुरक्षित बनाएँ। अगर हर व्यक्ति एक कदम आगे बढ़े, तो हमारा भारत वास्तव में स्वच्छ और समृद्ध बनेगा।”

इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने भी कहा कि “अभीदीप जड़िया जैसे युवा समाजसेवक ही देश का भविष्य हैं। उनकी सोच और कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट है कि वे सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना से भी जुड़े हुए हैं।”
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता, सम्मान और एकता का संदेश देते हैं, और आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाते हैं कि असली सम्मान वही है जो समाज के नींव के स्तंभों को दिया जाए।

कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर अभीदीप जड़िया ने सफाई कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से भी बातचीत की और उनके कार्य, परिवार तथा समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी समाज के ऐसे वर्गों के लिए सहयोग और सम्मान के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर शहर के पत्रकार, सफाई दरोगा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में एक सरल संदेश दिया गया “मांगो कुछ नहीं, बस कर्म करते रहो।”

1. जन्मदिन पर समाजसेवा का अनोखा उदाहरण

2. स्वच्छता और सम्मान का मिला संदेश

3. सफाई मित्र समाज के सच्चे कर्मवीर

4. खुशी और भावनाओं से भरा पल

5. अभीदीप जड़िया बने प्रेरणा का स्रोत

6. भविष्य में और सामाजिक पहलें होंगी

7. नागरिकों ने पहल की खुलकर सराहना की

8. सकारात्मक राजनीति और जनभागीदारी की मिसाल

9. सफाई मित्रों से सीधा संवाद और सहयोग

10. ‘मांगो कुछ नहीं, कर्म करते रहो संदेश गुंज

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!