बीना। खिमलासा–बीना मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। करीब 10 बजे के आसपास बेलई तिराहा क्षेत्र में सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार खिमलासा के तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
काम पर जा रहे थे तीनों मजदूर
घायल मजदूरों की पहचान 20 वर्षीय राहुल कुशवाहा, मुकेश आदिवासी और जितेंद्र आदिवासी के रूप में हुई है। तीनों रोज़ की तरह सुबह खिमलासा से बीना की ओर काम पर जाने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलई तिराहे के पास अचानक सामने से आ रही एसयूवी ने बाइक को इतनी तेज गति से टक्कर मारी कि वाहन सड़क पर दूर तक घिसट गया और क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर भागा
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद एसयूवी चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को बीना अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार राहुल कुशवाहा की स्थिति बेहद नाज़ुक है। वहीं मुकेश और जितेंद्र के सिर और पैरों में गहरी चोटें आई हैं। परिजनों को हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिस ने वाहन जब्त किया, चालक की तलाश जारी
बीना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने उठाया सवाल: सड़क पर लगातार हादसे
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि खिमलासा–बीना मार्ग पर तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण ऐसे हादसे बार-बार होते हैं।
यह ताजा दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और गति नियंत्रण के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।








