सागर : गौरझामर नेशनल हाईवे 44 पर स्थित नीम घाटी के नीचे उस समय हड़कंप मच गया जब एक डंफर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से वह समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। डंफर देवरी की तरफ से सागर की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंफर में चलते-चलते धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। आग के कारण हाइवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट है लेकिन अनुमान है कि यह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ होगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सागर : नेशनल हाईवे 44 पर डंफर में भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान
सागर : गौरझामर नेशनल हाईवे ...
[post_dates]

संपादक







