भारत-पाक मैच रद्द होने पर मोहम्मद सिराज का सधा हुआ जवाब : मुझे नहीं पता, मैं क्या बोलूं ?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के दूसरे सीज़न में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द होने के बाद एक बार फिर क्रिकेट के सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत सुर्खियों में है। इसी बहस के बीच टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से भी इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने बेहद संयमित और संक्षिप्त जवाब देकर सबका ध्यान खींच लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया चौंकाने वाला सवाल
मोहम्मद सिराज रविवार को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। पत्रकारों से उम्मीद थी कि बातचीत सीरीज के चौथे टेस्ट और सिराज के प्रदर्शन पर होगी, लेकिन सवालों की गेंद अचानक दिशा बदल गई। उनसे पूछ लिया गया क्या भारत को पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए ?
सवाल WCL मैच के रद्द होने से जुड़ा था, जिसमें कहा गया कि 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के चलते यह हाई-वोल्टेज मुकाबला नहीं हो सका। सवाल जितना सीधा था, जवाब उतना ही नपा-तुला।
सिराज बोले मुझे नहीं पता, मैं क्या बोलूं ?
इस सवाल पर सिराज ने कोई लंबा चौड़ा जवाब देने की बजाय सिर्फ 6 शब्दों में अपनी बात पूरी कर दी बोले मुझे नहीं पता, मैं क्या बोलूं ?
इस संक्षिप्त बयान ने ना सिर्फ उनका प्रोफेशनल अप्रोच दिखाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि वे खेल पर फोकस रखना चाहते हैं, न कि विवादों पर।
सिराज से मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
क्रिकेट की राजनीति से दूर सिराज इस समय टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ साबित हो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक की तीन टेस्ट पारियों में उन्होंने 13 विकेट झटके हैं, और उनकी औसत 32.00 रही है। मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के लिए जीत जरूरी है, क्योंकि टीम फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।
विवादों से दूर, खेल पर नज़र
मोहम्मद सिराज का जवाब न सिर्फ विवाद से दूर रहा, बल्कि यह भी दिखा गया कि खिलाड़ी किस तरह मैदान पर प्रदर्शन को प्राथमिकता देते हैं। भारत-पाक मुकाबलों को लेकर भले ही चर्चाएं जारी रहें, लेकिन टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड सीरीज जीतने के मिशन पर है – और इस मिशन में सिराज की भूमिका अहम मानी जा रही है।