होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

IPL ट्रेडिंग विंडो खुलने से पहले CSK की नजर संजू सैमसन पर, राजस्थान रॉयल्स को मिल सकता है बड़ा ऑफर

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न की तैयारियां परदे के पीछे से शुरू हो चुकी हैं। जैसे ही ट्रेडिंग विंडो खुलेगी, कई खिलाड़ियों के इधर से उधर होने की चर्चा तेज़ हो जाएगी। इसी बीच एक बड़ी हलचल की ख़बर सामने आई है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की दिलचस्पी राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन को लेकर बढ़ गई है।

भले ही अभी तक दोनों टीमों के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन CSK के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इशारों में माना है कि वे संजू को अपनी जर्सी में देखना चाहते हैं। ये कयास इसलिए भी खास हैं क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अगले सीज़न खेलने को लेकर अब तक कोई ठोस तस्वीर साफ नहीं हुई है।

Cricbuzz से बातचीत में सामने आई पुष्टि

Cricbuzz को दिए एक बयान में CSK के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी में दिलचस्पी होना लाज़िमी है। वह न सिर्फ तगड़े बल्लेबाज़ हैं बल्कि बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। ऊपर से वह ओपनिंग भी कर सकते हैं, तो अगर हालात बने तो हम ज़रूर इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि फिलहाल किस खिलाड़ी के बदले यह डील होगी, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

कितनी बड़ी डील हो सकती है ?

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए संजू सैमसन को ₹18 करोड़ में रिटेन किया था। उधर, CSK ने अपने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को भी इसी रकम पर बनाए रखा है। ऐसे में अगर बराबरी का ट्रेड करने की बात उठे तो दोनों टीमों के पास सीधे बदले में खिलाड़ी देने का विकल्प भी दिख रहा है। लेकिन रुतुराज को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही इशारा कर चुके हैं कि वे उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हैं। इसलिए गायकवाड़ का जाना मुश्किल लगता है।

सिर्फ CSK नहीं, और भी टीमें लाइन में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई के अलावा दो और फ्रेंचाइजियां भी संजू सैमसन को अपने खेमे में लेने की मंशा जता चुकी हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने लंदन में IPL 18 सीज़न की समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें राहुल द्रविड़ की मौजूदगी भी चर्चा में रही। उसी बैठक में सैमसन समेत कुछ खिलाड़ियों को लेकर आए संभावित ट्रेड ऑफर्स पर भी बात हुई।

ध्रुव जुरेल बना सकते हैं रास्ता आसान

राजस्थान के पास संजू के अलावा एक और होनहार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल मौजूद हैं, जिन्होंने हाल के मैचों में अच्छी छाप छोड़ी है। ऐसे में अगर कोई टीम संजू के लिए बड़ा सौदा पेश करती है तो RR उसके बारे में गंभीरता से विचार कर सकता है। हालांकि फ्रेंचाइज़ी का रुख साफ है कि कोई भी डील तभी होगी जब बदले में उन्हें बराबरी का विकल्प मिले।

जानिए IPL ट्रेडिंग विंडो के नियम

IPL सीज़न खत्म होने के एक हफ्ते बाद से लेकर अगले ऑक्शन से सात दिन पहले तक खिलाड़ी ट्रेड किए जा सकते हैं। एक सीज़न में कोई खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही दूसरी टीम में जा सकता है। खिलाड़ी के फिटनेस टेस्ट और मेडिकल औपचार्यिकताएं पूरी होना जरूरी है।

विदेशी खिलाड़ियों के लिए उनके देश के बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेना अनिवार्य है। ट्रेड डील में खिलाड़ी या टीम को लीग फीस के अलावा अलग से कोई रकम नहीं दी जा सकती। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या CSK अपनी कप्तानी की अगली कमान संजू सैमसन को सौंपने में सफल हो पाती है या नहीं। IPL की ट्रेडिंग विंडो खुलते ही ये सस्पेंस और भी गहरा जाएगा।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
error: RNVLive Content is protected !!