होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

भावांतर में यूपी से सागर बिकने आया सोयाबीन पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्राली सहित जब्त, व्यापारी पर एफआईआर किसान के नाम पर फर्जी जानकारी दी थी

सागर। भावांतर योजना के तहत ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। भावांतर योजना के तहत सागर की कृषि उपज मंडी में उत्तरप्रदेश से फर्जी तरीके से बिकने आया सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर ट्राली शनिवार को पकड़ाया है। ट्रैक्टर से 160 बोरी सोयाबीन जब्त किया गया है। मामले में कृषि विभाग ने मोतीनगर थाने में उत्तर प्रदेश के व्यापारी के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार कृषि उपज मंडी के सहायक उपनिरीक्षक महेश सिंह राजपूत ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि वर्तमान में सोयाबीन भावांतर योजना किसानों के लिये संचालित हो रही है, जिसके तहत सोयाबीन की खरीदी चल रही है। इसी दौरान व्यापारी रानू पिता राजकुमार जैन निवासी मड़ावरा ललितपुर उप्र ने रहली के एक किसान के नाम और वाहन संख्या की गलत जानकारी देकर फर्जी तरीके से योजना के तहत सोयाबीन बेचने की कोशिश की। वह ट्रैक्टर ट्राली में सोयाबीन लादकर कृषि मंडी बेचने के लिये पहुंचा। जहां शनिवार को जांच करते हुये कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। जांच के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से 160 बोरी में 80 मि्ंटल सोयाबीन जब्त किया गया। व्यापारी रानू जैन ने मप्र के रहवासी नहीं होने के बाद भी गलत जानकारी देकर भावांतर योजना का लाभ लेने के लिये धोखाधड़ी की। शिकायत पर जांच करते हुये मोतीनगर थाना पुलिस ने रानू जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामला सामने आने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है। कृषि उपज मंडी के सचिव को निलंबन संबंधी नोटिस जारी किया गया है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!