सागर। भावांतर योजना के तहत सागर की कृषि उपज मंडी में उत्तरप्रदेश से फर्जी तरीके से बिकने आया सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर ट्राली शनिवार को पकड़ाया है। ट्रैक्टर से 160 बोरी सोयाबीन जब्त किया गया है। मामले में कृषि विभाग ने मोतीनगर थाने में उत्तर प्रदेश के व्यापारी के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार कृषि उपज मंडी के सहायक उपनिरीक्षक महेश सिंह राजपूत ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि वर्तमान में सोयाबीन भावांतर योजना किसानों के लिये संचालित हो रही है, जिसके तहत सोयाबीन की खरीदी चल रही है। इसी दौरान व्यापारी रानू पिता राजकुमार जैन निवासी मड़ावरा ललितपुर उप्र ने रहली के एक किसान के नाम और वाहन संख्या की गलत जानकारी देकर फर्जी तरीके से योजना के तहत सोयाबीन बेचने की कोशिश की। वह ट्रैक्टर ट्राली में सोयाबीन लादकर कृषि मंडी बेचने के लिये पहुंचा। जहां शनिवार को जांच करते हुये कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। जांच के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से 160 बोरी में 80 मि्ंटल सोयाबीन जब्त किया गया। व्यापारी रानू जैन ने मप्र के रहवासी नहीं होने के बाद भी गलत जानकारी देकर भावांतर योजना का लाभ लेने के लिये धोखाधड़ी की। शिकायत पर जांच करते हुये मोतीनगर थाना पुलिस ने रानू जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामला सामने आने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है। कृषि उपज मंडी के सचिव को निलंबन संबंधी नोटिस जारी किया गया है।
भावांतर में यूपी से सागर बिकने आया सोयाबीन पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्राली सहित जब्त, व्यापारी पर एफआईआर किसान के नाम पर फर्जी जानकारी दी थी
सागर। भावांतर योजना के तहत ...
[post_dates]

संपादक







