सागर सहित तीन जिलों में हुई चोरी का खुलासा : 15 लाख रुपये का माल बरामद,जाने कौन थे चोर
सागर/केसली। सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र में 18 मई 2025 को दिनदहाड़े हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन जिलों—नरसिंहपुर, रायसेन और सागर—में चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 15 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी सुदामा प्रसाद उपाध्याय (उम्र 69 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 1 केसली) ने 18 मई को थाना केसली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे सुबह 10 बजे अपने परिवार सहित सागर गए थे और जब शाम 5 बजे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा 1,25,000 रुपये नकद सहित लगभग 19 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया था।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी देवरी श्री शशिकांत सरयाम के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
तकनीकी जांच और सतत निगरानी के बाद पुलिस ने विदिशा जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के जतरापुरा मोहल्ला से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों—
- जिमी पिता बबलू आदिवासी (पारदी), उम्र 19 वर्ष
- आरेस पिता रमतीलाल आदिवासी (पारदी), उम्र 20 वर्ष
—ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।
बरामद मशरूका विवरण:
- आरोपी जिमी से: सोने-चांदी के जेवरात व ₹30,400 नकद सहित कुल ₹6,19,666 का माल बरामद।
- आरोपी आरेस से: सोने-चांदी के जेवरात व ₹43,000 नकद सहित कुल ₹8,80,334 का माल बरामद।
इस प्रकार पुलिस ने कुल 15 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति को बरामद करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि शेष माल की बरामदगी की जा सके।
उक्त सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी केसली निरीक्षक हरिराम मानकर, सउनि श्रीधर अहिरवार, प्रआर सेवकराम तिवारी, आर. राकेन्द्र, आर. नीलेश इरपाचे, आर. कार्तिकेय, आर. बलराम तथा सागर से प्रधान आरक्षक सौरभ और आरक्षक हेमेन्द्र की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की बात कही है।