iPhone 17 सीरीज भारत में लॉन्च, सुबह से ही एप्पल स्टोरो पर उमड़ी भीड़
iPhone 17 सीरीज भारत में लॉन्च : एप्पल के नए iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है, और इसके लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। लॉन्चिंग के पहले ही दिन दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर पर बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। आधी रात से ही लोग लाइन में लगकर इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को सबसे पहले खरीदने के लिए इंतजार करते नजर आए।
साकेत मॉल, दिल्ली में लंबी कतारें
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित साकेत मॉल में सुबह से ही iPhone 17 सीरीज खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। कई लोग देर रात 12 बजे से ही कतारों में खड़े थे ताकि जैसे ही स्टोर खुले, वे सबसे पहले नया आईफोन अपने हाथों में ले सकें। एप्पल उत्पादों के प्रति युवाओं की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कतार सुबह होते-होते और भी लंबी होती चली गई।
दिल्ली की तरह मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर एप्पल स्टोर के बाहर भी भारी भीड़ उमड़ी। सुबह होते ही यहां हालात कुछ हद तक अफरातफरी जैसे बन गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइन में खड़े कुछ ग्राहकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। स्थिति को काबू करने के लिए स्टोर प्रबंधन को सुरक्षा कर्मियों को बीच में लाना पड़ा।
भीड़ में मौजूद अहमदाबाद से आए एक ग्राहक मनोज ने बताया कि वह हर बार आईफोन लॉन्च के मौके पर यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, “मैं सुबह पांच बजे से लाइन में खड़ा हूं। हर बार की तरह इस बार भी सबसे पहले आईफोन लेने का अनुभव खास है।”
भारत में एप्पल की बढ़ती लोकप्रियता
भारत एप्पल के लिए एक तेजी से बढ़ता हुआ बाजार बनता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने यहां अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है। खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में एप्पल स्टोर्स के बाहर हर नए लॉन्च पर इसी तरह का उत्साह देखने को मिलता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि iPhone 17 सीरीज का लॉन्च भारत में कंपनी की मार्केट स्ट्रैटेजी को और मजबूत करेगा। नई सीरीज के साथ एप्पल ने कई नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस का दावा किया है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स को आकर्षित करने में सफल साबित हो सकते हैं।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।