रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ : सेल्समैन की भर्ती में 50 हजार की मांग, संयुक्त पंजीयक रंगे हाथ पकड़े गए
सागर। सहकारिता विभाग में पद पाने की चाह रखने वाले एक युवक से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगना एक अधिकारी को भारी पड़ गया। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने बुधवार को एक सुनियोजित कार्रवाई करते हुए संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामला कुछ इस तरह सामने आया—छतरपुर निवासी एक आवेदक ने EOW सागर में शिकायत की थी कि उसने सहकारी संस्था में सेल्समैन के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन संबंधित अधिकारी उससे नौकरी की अनुशंसा के बदले पैसे मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र पांडे ने पहले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ।
शिकायत मिलते ही आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाए जाने पर टीम ने योजना बनाकर बुधवार को कार्रवाई की। तय योजना के तहत, शिकायतकर्ता को कैमरे और रिकॉर्डिंग उपकरणों से लैस कर 50 हजार रुपये की राशि के साथ संयुक्त पंजीयक कार्यालय भेजा गया। जैसे ही अधिकारी ने पैसे स्वीकार किए, EOW की टीम ने मौके पर छापा मार दिया और आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
EOW की डीएसपी उमा आर्य ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई यह संकेत देती है कि अब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकंजा कसने का समय आ गया है और शिकायतकर्ता अगर हिम्मत दिखाएं, तो सिस्टम में सफाई संभव है।








