सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कूटी से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपी को भी तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई शराब की मात्रा और कीमत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
गुप्त सूचना से खुला मामला
19 नवंबर को मोतीनगर पुलिस को जानकारी मिली कि सौरभ कोरी नाम का युवक स्कूटी के माध्यम से अवैध देशी शराब की सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और उनकी टीम सक्रिय हो गई और बताए गए स्थान वेदांती रोड, पंतनगर वार्ड पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
पुलिस को देखते ही भागा आरोपी
कुछ देर बाद एक स्कूटी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने पुलिस को देखते ही स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी और शिव मंदिर के पास बने ग्राउंड में वाहन छोड़कर मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लिया और उसकी तलाशी ली।
386 पाव शराब बरामद—69.48 लीटर की बड़ी खेप
स्कूटी की डिक्की और अन्य हिस्सों की जांच करने पर पुलिस को लाल मसाला देशी शराब और पावर व्हिस्की के कुल 386 पाव मिले।
बरामद शराब की कुल मात्रा 69.48 लीटर निकली, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 38,600 रुपये बताई गई है। शराब की इतनी बड़ी खेप स्कूटी पर छिपाकर ले जाई जा रही थी।
आरोपी गिरफ्तार, अपराध स्वीकार
घटनास्थल से भागे आरोपी की तलाश तुरंत शुरू की गई और कुछ देर बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ उर्फ अंकित कोरी (26 वर्ष), निवासी रविशंकर वार्ड बताया और अवैध शराब परिवहन करने की बात भी स्वीकार कर ली।
पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया। ,आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाते हुए:
अवैध शराब, स्कूटी,और अन्य संबंधित सामग्री जब्त कर ली और आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।
मोतीनगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक सौरभ कोरी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और तस्करी की प्रवृत्ति का व्यक्ति है।
पुलिस टीम की प्रमुख भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के साथ
राजेश लोधी, नदीम सिंह, संजय, अखिलेश कुशवाहा और सत्येंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








