होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : लोगों की आस्था का फायदा उठाना पड़ा भारी, नकली नागा साधु बनकर लूट करने वाले पकड़े

MP : उज्जैन। मध्य प्रदेश ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नागा साधु का भेष धारण कर हाईवे पर कार चालकों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया। यह गिरोह पिछले कुछ दिनों में शाजापुर के लाल घाटी, घट्टिया थाना क्षेत्र के जैथल और भैरवगढ़ इलाके के गरोठ हाईवे पर लगातार वारदातें कर रहा था। मंगलवार को हुई ताज़ा घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र आधे घंटे में सभी आरोपितों को पालखंदा क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो सोने की अंगूठियां और पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

साधु बनकर कार रोकी, परिवार से की मारपीट और लूट

एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, यह मामला उस समय खुला जब ग्राम कालियादेह निवासी मंसूर पटेल (41) ने डायल 112 पर सूचना दी कि साधु के वेश में आए सात लोगों ने उनकी कार को हाईवे पर रोककर लूट लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी हीना बी और दो बच्चों के साथ कार (एमपी 09 ZV) से इंदौर जा रहा था।

जैसे ही वह पंवासा ओवरब्रिज पार कर नीमनवासा मोड़ के पास पहुंचा, अचानक छह लोग — जिनमें चार साधु के वेश में — कार के सामने कूदकर खड़े हो गए, जिससे चालक को मजबूरन गाड़ी रोकनी पड़ी।

सामान दे दो, नहीं तो भस्म कर देंगे बदमाशों की धमकी

कार रुकते ही आरोपितों ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया। चालक के अनुसार, साधु के भेष में खड़े लोग लगातार डराते-धमकाते रहे और कहा

सोने के जेवर और पैसे दे दो, नहीं तो भस्म कर देंगे।

इसके बाद बदमाशों ने मंसूर पटेल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए:

दो सोने की अंगूठियां

₹5,000 नकद

छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी एक अन्य कार (डीएल 2 CAX) में बैठकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने पीड़ित को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बावजूद पटेल ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।

तेज़ कार्रवाई: 30 मिनट में पूरी गैंग गिरफ्तार

सूचना मिलते ही नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई और उनकी टीम देवास रोड पर चेकिंग कर रही थी। अलर्ट मिलते ही टीम ने पालखंदा के पास घेराबंदी की और संदिग्ध कार को रोक लिया। कार में सवार सातों बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नागझिरी और पंवासा पुलिस की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं। शुरुआत में यह गिरोह केवल उज्जैन का माना जा रहा था, लेकिन पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

पुलिस ने जिन सात बदमाशों को पकड़ा है, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं। 

1. अलीनाथ (20 वर्ष) — मंगल कॉलोनी, देहा बस्ती, करनाल ग्रामीण, हरियाणा

2. मगन (19 वर्ष) — धर्मपुरा कॉलोनी, नजफगढ़, दिल्ली

3. अरुण नाथ (25 वर्ष) — आरके कॉलोनी, मुर्यला, जिला सोनीपत, हरियाणा

4. राजेश (41 वर्ष) — धर्मपुरा एक्स, नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली

5. रूमालनाथ (60 वर्ष) — लाल मंदिर के पास, रंगपुरी पहाड़ी नाला कैंप, थाना बसंतकुंज, दिल्ली

6. बिरजू नाथ (45 वर्ष) — इन्द्रा विकास कॉलोनी, थाना मुखर्जी नगर, दिल्ली

7. राकेश कुमार (45 वर्ष) — नंद नगरी, साहिबाबाद

पुलिस को शक अन्य जिलों में भी कर चुके हो सकते हैं लूटपाट

पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह उज्जैन और शाजापुर जिले के अलावा कई अन्य जिलों और राज्यों में भी इसी तरीके से वारदात को अंजाम दे चुका है। साधु का वेश धारण कर भ्रम पैदा करना और फिर लूट करना इनकी मुख्य रणनीति थी।

गिरोह से बरामद कार और सामान की जांच की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ जारी है और पुलिस उम्मीद कर रही है कि इनके माध्यम से कई अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!