MP News : रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गंभीर घटना सामने आई है। आरोप गांव के ही प्राथमिक शाला में पदस्थ 50 वर्षीय शिक्षक गोविंद कसावत पर लगा है। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
दोपहर में खेत से लौटते समय किया पीछा
छात्रा ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसके स्कूल की छुट्टी थी। घर में उस समय वह अकेली थी क्योंकि उसके माता-पिता और भाभी काम से रतलाम गए थे, जबकि भाई रोज की तरह अनाज की दुकान पर थे।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अपने ही खेत में चने देखने गई थी। जब वह वापस लौट रही थी, तभी आरोपी शिक्षक गोविंद कसावत उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया।
छात्रा के अनुसार, आरोपी ने रास्ते में उससे अशोभनीय इशारे किए और कहा कि वह उसे अच्छी लग रही है, इसलिए उसका मोबाइल नंबर चाहिए। छात्रा ने इसका विरोध किया और घर का दरवाजा खोलकर अंदर चली गई।
इसी दौरान गोविंद ने बहाने से पैसे देने की बात कही और जबरदस्ती घर में घुस आया। अंदर आकर उसने छात्रा का हाथ पकड़ने की कोशिश की। घबराकर पीड़िता जोर से चीखी और बाहर भाग गई। उसकी आवाज सुनते ही आरोपी डरकर अपने घर लौट गया।
छात्रा ने बताया कि थोड़ी देर बाद वह हिम्मत जुटाकर आरोपी के घर गई और पूछा कि उसे उसका नंबर क्यों चाहिए था। इस पर आरोपी ने उसे दोबारा घर के अंदर आने के लिए कहा। छात्रा ने इनकार किया तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और बोला कि अगर उसने बात किसी को बताई तो उसकी नौकरी चली जाएगी।
लेकिन बात यहीं नहीं रुकी—छात्रा के मुताबिक, शिक्षक ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने यह घटना परिजनों को बताई तो वह उसे जान से मार देगा।
परिजनों को बताई पूरी बात, पुलिस ने दर्ज किया मामला
डरी-सहमी छात्रा तुरंत घर लौटी और फोन कर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने शिक्षक गोविंद कसावत के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।








